Sarguja News : पिता ने लगाई मासूम के सामने फांसी, घंटों बिलख्ता रहा बच्चा, 3 दिनों से था लापता

Sarguja News : पिता ने लगाई मासूम के सामने फांसी, घंटों बिलख्ता रहा बच्चा, 3 दिनों से था लापता

सरगुजा, नवप्रदेश। सरगुजा जिले से हृदय विदारक घटना सामने आई है। जहां बगीचा थाना क्षेत्र के सामरबार का रहने वाला पहाड़ी कोरवा ने अपने 5 वर्षीय बच्चे के सामने अज्ञात कारणों से अपनी जीवन लीला समाप्त कर (Sarguja News) ली।

मिली जानकारी के अनुसार 3 दिनों से वह अपने घर से लापता था। पिता के आत्महत्या करने के बाद घंटों बिलख्ता रहा बच्चा।

बता दें कि बतौली थाना क्षेत्र के नवापारा स्थित कॉलेज के पीछे पेड़ में फांसी लगा ली। किन कारणों से आत्महत्या की है उसका अभी खुलासा नहीं हुआ है पुलिस जांच में जुटी है मर्ग कायम कर जिला अस्पताल भेज दिया गया (Sarguja News) है।

You may have missed