आज बेबाक : सेवानिवृत्ति पर कटाक्ष

आज बेबाक : सेवानिवृत्ति पर कटाक्ष

Sarcasm on retirement

Sarcasm on retirement

Aaj Bebaak: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने 75 साल की आयु पूरी करने वाले नेताओं की सेवानिवृत्ति पर कटाक्ष क्या कर दिया विपक्ष की बांछे खिल गई। वे कूद कर इस नतीजे पर पहुंच गये कि जिस नरेन्द्र मोदी को वो हरा नहीं पा रहे हैं वे खुद झोला उठाकर निकल लेंगे।

पवन खेड़ा से लेकर संजय राउत तक कई नेताओं के दिल बल्लियों उछल रहे हैं। वह यह उम्मीद कर रहे हैं कि राजनीति की पिच पर चौकों छक्कों की बरसात कर शतक पर शतक जडऩे वाले मोदी जल्द हिट विकेट होकर पवेलियलन लौट जाएंगे। दिल को बहलाने के लिए ये ख्याल अच्छा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *