सवा तीन क्विंटल गांजा पकड़ाया,  थाना सिंघोडा पुलिस की कार्यवाही

सवा तीन क्विंटल गांजा पकड़ाया,  थाना सिंघोडा पुलिस की कार्यवाही

नवप्रदेश संवाददाता
सरायपाली। उडिसा सीमा से गांजा तस्करी आये दिन हो रही है सहुलियत होने के कारण यहीं रास्ते से परिवहन करते है और तस्कर अक्सर पकडे जा रहे पर क्या कारण तस्करी रुक नहीं रही इसी कडी मे थाना सिंघोड़ा पुलिस के द्वारा एनएच 53 पर थाना के सामने वाहन चेकिंग चालानी कार्यवाही के दौरान बरगढ़ उड़ीसा की ओर से आ रही एक सफेद कलर की टाटा पीकप माल वाहक क्रमांक रूक्क 19 त्र्र 1722 को रोकने पर शंकर पुजारी पिता ओम पुजारी उम्र 30 साल निवासी ग्राम तारागी थाना जयपुर जिला कोरापुट उडीसा एवं चालक सीट के बगल में बैठै दिनेश जायसवाल उर्फ फोटो पिता दिलभरन जायसवाल निवासी जर्राटोला थाना कोतमा जिला अनुपपुर म.प्र.के द्वाारा पीकप वाहन के पिछले हिस्से डाला में कटहल फल के नीचे अलग अलग 60 पैकेटों में अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 03 क्विंटल 01 किलो 100 ग्राम कीमती लगभग 15 लाख रूपये का कटहल फल के नीचे दबाकर, छुपाकर अवैध रूप से कोरापुट उडीसा से शहडोल मप्र ले जाते पाये जाने पर आरोपियों के कब्जे से संयुक्त रूप से 02 नग मोबाईल कीमती 1000 रूपये ,नगदी रकम 5870 रूपये, एक पुरानी इस्तेमाली पीकप वाहन कीमती 05 लाख रूपये को जप्त कर आरोपियों के द्वारा 20ख नारकोटिक्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर थाना सिंघोडा में अपराध क्रमांक 62/19 कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी( पु)थाना प्रभारी उप निरीक्षक अशोक यादव, प्र.आर. आनंद ठाकुर, म.आर. प्रियंका ठाकुर, आर.सरोज बारीक, आशिष जांगडे, संजय ध्रुव, चितरंजन प्रधान, प्रदीप थाना स्टाफ ने की

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *