छत्तीसगढ़ रत्न से सम्मानित हुए सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी
![Sarafa Association President Kamal Soni honored with Chhattisgarh Ratna](https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2025/01/Kamal-Soni-honored-with-Chhattisgarh-Ratna-1024x576.jpg)
Kamal Soni honored with Chhattisgarh Ratna
सोनी अप्रत्याशित 70 प्रतिशत मतों से जीते थे चुनाव
बिलासपुर/नवप्रदेश। साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित बीएनआई व्यापार मेला के दौरान छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी को अप्रत्याशित 70 प्रतिशत मतों से जीतने के बाद बीएनआई में छत्तीसगढ़ रत्न से सम्मानित किया गया। वे छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के चुनाव में बस्तर से लेकर अंबिकापुर और रायगढ़ से राजनांदगांव तक रहम सब एक हैंर के नारे के साथ विशेष बदलाव के लक्ष्य पर चुनाव लड़े थे।
उनके 7-8 माह के कार्यकाल में एसोसिएशन में महत्वपूर्ण बदलाव देखे गए। कमल सोनी वर्तमान में बिलासपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं, जहां उनका दो वर्ष का कार्यकाल प्रेरणादायक और सफल रहा। कमल सोनी ने श्री श्याम मंदि ट्रस्ट, कृष्ण गौशाला ट्रस्ट, श्री जीण माता मंदिर ट्रस्ट और हरदेवलाल भगवति मंदिर समिति में अध्यक्ष मंगतराय अग्रवाल के साथ धार्मिक योगदान दिया है। राजनीतिक क्षेत्र में, वे भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता हैं।
सराफा व्यापारी की हत्या के आरोपी गिरफ्तार, एसोसिएशन ने जताया आभार
कोरबा में विगत रविवार 5 जनवरी की रात को कोरबा सराफा एसोसिएशन के सदस्य स्व. गोपाल राय सोनी के हत्यारों के पकडऩे पर आईजी संजीव शुक्ला, एसपी सिध्दार्थ तिवारी, थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह एवं पुलिस विभाग के जिम्मेदारी, अथक प्रयास एवं सफलता पर छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन विशेष अभार व्यक्त करती है। छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन पुलिस विभाग की टीम को पुन: अभिनंदन करती है एवं आभार व्यक्त करती है। उक्त दर्दनाक घटना के दोषियों के पकड़े जाने पर छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन गृह मंत्री विजय शर्मा का भी अभिनंदन एवं आभार प्रेषित करती है।