Sara Ali Khan: स्टारडम की चाहत नहीं रखती है सारा

Sara Ali Khan: स्टारडम की चाहत नहीं रखती है सारा

Sara Ali Khan, Sara does not want stardom,

Sara Ali Khan

मुंबई । Sara Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान स्टारडम की चाहत नहीं रखती है।

सैफ अली खान और अमृता सिंह की पुत्री सारा अली खान ने महज दो साल में अपनी अलग पहचान बना ली है।

सारा (Sara Ali Khan) इंडस्ट्री के तौर-तरीकों से बचपन से ही वाकिफ हैं, हालांकि वह खुद स्टारडम में यकीन नहीं रखती हैं। सारा ने कहा, “मुझे स्टारडम की चाहत नहीं है।

अभी तक मैंने फैंस शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है, स्टार शब्द का उपयोग नहीं किया है।

मैं इन सभी चीजों पर यकीन नहीं रखती हूं क्योंकि हर शुक्रवार को यहां सितारों की तकदीरें बदलती रहती हैं।

मेरे ख्याल (Sara Ali Khan) से एक आपकी नीयत ही ऐसी चीज है, जो मायने रखती है। आपकी जो नीयत होती है वो मैटर करता है और कहीं न कहीं जो आपकी शिद्दत, पैशन और जुनून होता है वो मैटर करता है। इनके अलावा सारी चीजें बदलती रहती हैं और बदलती रहेंगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *