Sara Ali Khan latest video : हिमाचल की वादियों में सारा अली खान का हंगामा…कैमरा देखकर भड़कीं…साथ नजर आए ‘मिस्टर पॉलिटिकल’…Video Viral…

Sara Ali Khan latest video : हिमाचल की वादियों में सारा अली खान का हंगामा…कैमरा देखकर भड़कीं…साथ नजर आए ‘मिस्टर पॉलिटिकल’…Video Viral…

Sara Ali Khan latest video

Sara Ali Khan latest video

बर्फीली वादियों में सारा और अर्जुन की झलक ने सोशल मीडिया पर मचा दिया बवाल, कैमरा देखकर बदला मूड और बढ़ गई हलचल। राजनीति और ग्लैमर की इस अनोखी केमिस्ट्री ने फिर जगा दी रिश्ते की अफवाहें।

Sara Ali Khan latest video : हिमाचल की बर्फीली हवा में गर्मा गया बॉलीवुड का माहौल! सारा अली खान(Sara Ali Khan latest video), जो इन दिनों अपनी फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ को लेकर चर्चा में हैं, एक वायरल वीडियो के चलते फिर सुर्खियों में आ गई हैं। पहाड़ों की गोद में चाय की चुस्की ले रही सारा जब कैमरे की नज़र में आईं, तो सब कुछ बदल गया। लेकिन इस बार उनके साथ कोई और भी था| एक चर्चित नाम, जो सिर्फ राजनीतिक गलियारों तक सीमित नहीं।

https://www.instagram.com/reel/DMII73oyRdE/?utm_source=ig_web_copy_link

कौन हैं उनके साथ?

उनके साथ नज़र आए अर्जुन प्रताप बाजवा, जो राजनीति और ग्लैमर दोनों के मैदान में अपनी जगह बना चुके हैं। अर्जुन, बीजेपी नेता फतेह जंग सिंह बाजवा के बेटे हैं और मॉडलिंग से लेकर MMA फाइटिंग तक हर फील्ड में एक्टिव हैं। अर्जुन और सारा की साथ में मौजूदगी ने रिलेशनशिप की अफवाहों को फिर से हवा दे दी है।

वीडियो में क्या हुआ?

जहालमत पाटन वैली की खूबसूरत वादियों में बैठी सारा(Sara Ali Khan latest video) को जैसे ही अहसास हुआ कि कोई वीडियो बना रहा है, उन्होंने नाराज़गी दिखाई। कैमरे की ओर इशारा कर कुछ कहा और वीडियो वहीं थम गया। इसके बाद की तस्वीरों में सारा अकेले दिखती हैं, लेकिन इंटरनेट पर इस मोमेंट का असर बाकी सब पर भारी रहा।

पहले भी आए थे साथ नजर

केदारनाथ से लेकर गोवा तक, अर्जुन और सारा की जोड़ी पहले भी सुर्खियां बटोर चुकी है। अब इस नई क्लिप के साथ फैंस फिर से गेस करने लगे हैं, क्या कुछ खास पक रहा है इन दोनों के बीच?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed