15 को धूमधाम से मनाई जाएगी संत नामदेव की 749वीं जयंती

15 को धूमधाम से मनाई जाएगी संत नामदेव की 749वीं जयंती

sant namdev, birth anniversary, 15 november, navpradesh,

picture of sant namedev (second) and lord vitthal (first)

तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे समाज बंधु

कवर्धा/नवप्रदेश। नगर में संत नामदेव जी (sant namdev) की 749वीं जयंती (birth anniversary) शुक्रवार 15 नवंबर (15 november) को धूमधाम से मनाई जाएगी। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने में समाज के बंधु जुटे हुए हैं। जयंती समारोह का आयोजन राधाकृष्ण बड़े मंदिर में रखा गया है।

जयंती समारोह (birth anniversary) की शुरुआत गुरुवार 14 नंवबर से ही हो जाएगी। इस दिन संत नामदेव (sant namdev) महाराज की मूर्ति की विधिवत पूजा अर्चन की जाएगी। इसके बाद राधाकृष्ण बडे मंदिर में सुबह 11 बजे 56 भोग लगाया जाएगा। शाम को धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन संध्या का भी आयोजन होगा। इसके अगले दिन 15 तारीख (15 november) को धार्मिक शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद भंडारे का आयोजन होगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *