संसदीय सचिव उपाध्याय ने कुनबी समाज भवन के लिए दिए 5 लाख रुपए

sansdiya sachiv upadhyay, release calendar of kunbi samaj
Sansdiya Sachiv Upadhyay ने कुनबी समाज संगठन जिला रायपुर के सामाजिक वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया
रायपुर/नवप्रदेश। संसदीय सचिव (Sansdiya Sachiv Upadhyay) विकास उपाध्याय ने गुरुवार को अपने निवास पर कुनबी समाज संगठन जिला रायपुर के सामाजिक वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया।
इस दौरान उन्होंने कुनबी समाज भवन के द्वितीय तल निर्माण के लिए अपनी विधायक निधि से 5 लाख रुपए का स्वेच्छानुदान देने का ऐलान भी किया।
इस मौके पर कुनबी समाज संगठन के महासचिव नेतराम नाकतोड़े ने संसदीय सचिव (sansdiya sachiv upadhyay) को समाज विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उपाध्याय को समाज के महासम्मेलन तथा समाज भवन के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आग्रह भी किया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। उपाध्याय ने कहा कि वे कुनबी समाज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर कुनबी समाज महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेतराम नाकतोड़े, रामेश्वर नाकतोड़े, अशोक भगत, हंसाराम भागड़कर, गोपाल उरकुड़े, एसएम रावते, लक्षमण अवसरे, मनोज तुप्पटकर, चंद्रभान सहारे, राजीव ठाकरे, वासुदेव फुंडे, सेवकराम भागड़कर, दशरथ बेदरे सहित बड़ी संख्या में समाज के युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।