संसदीय सचिवों, निगम-मंडलों की नियुक्ति में प्रतिनिधित्व के लिए कंवर समाज ने जताया सीएम का आभार

संसदीय सचिवों, निगम-मंडलों की नियुक्ति में प्रतिनिधित्व के लिए कंवर समाज ने जताया सीएम का आभार

sansdiya sachiv, nigam-mandal, kanwar adivasi samaj, express gratitude,to cm bhupesh baghel, navpradesh,

sansdiya sachiv chintamani maharaj, vice chair person schedule tribe commission rajkumari diwan and vice chairperson of madhya kshetra vikas pradhikaran purshottam kanwar

रायपुर/नवप्रदेश। संसदीय सचिवों (sansdiya sachiv) व निगम- मंडल (nigam-mandal) की नियुक्तियों में कंवर आदिवासी समाज (kanwar adivasi samaj) को प्रतिनिधित्व दिए जाने पर समाज की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( to cm bhupesh baghel) का आभार व्यक्त (express gratitude) किया गया है।

इसके साथ ही चिंतामणी महाराज के संसदीय सचिव (sansdiya sachiv) , राजकुमारी दीवान के अनुसूचित जनजाति आयोग का उपाध्यक्ष व इसके पूर्व समाज के कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर को मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनने पर तीनों को कंवर समाज (kanwar adivasi samaj) के अध्यक्ष हरवंश मिरी तथा अन्य पदाधिकारियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही मुख्यमंत्री बघेल (to cm bhupesh baghel) का अभार व्यक्त (express gratitude) किया है।

कंवर आदिवासी समाज की उपाध्यक्ष सविता राय, उपेंद्र कुमार सिंह, थान सिंह दीवान, हरिराम पुजेरी, संदीप ठाकुर, महासचिव नकुल चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष बसंत दीवान, सह सचिव धनेश्वर कंवर, कुंजबिहारी सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य- महिपाल सिंह कंवर, टीकाराम कंवर, सनमान सिंह दीवान आदि ने भी संसदीय सचिवों व निगम-मंडलों की नियुक्ति मेंं समाज को प्रतिनिधित्व देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।

साथ ही नियुक्त किए गए समाज के जनप्रतिनिधियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। समाज ने उम्मीद जताई है कि समाज को प्रत्येक्ष क्षेत्र में उचित प्रतिनिधित्व मिलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *