आज का बेबाक : संजय राउत की बदजुबानी रूकने का नाम नहीं ले रही

आज का बेबाक : संजय राउत की बदजुबानी रूकने का नाम नहीं ले रही

Sanjay Raut's foul language is not stopping

Sanjay Raut's foul language is not stopping

Sanjay Raut’s foul language is not stopping: उद्धव ठाकरे के करीबी बड़बोले नेता संजय राउत की बदजुबानी रूकने का नाम नहीं ले रही है। उनके बोलवचन के कारण ही उद्धव ठाकरे के हाथों से पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह निकला था।

अधिकांश विधायक और सांसद टूटे थे। अब संजय राउत के बड़बोलेपन के कारण महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे गुट का बंठाढार हो जाए तो आश्चर्य नहीं होगा।

शिवसेना शिंदे गुट की प्रत्याशी साईना एनसी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी का समर्थन कर संजय राउत ने नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है। लगता है ये बंदा उद्धव ठाकरे की वाट लगा कर ही दम लेगा।

You may have missed