BIG BREAKING: संजय राऊत शिवसेना से नाराज ! ये है वजह

BIG BREAKING: संजय राऊत शिवसेना से नाराज ! ये है वजह

sanjay raut disappointed, sunil raut can resign from mla post, navpradesh,

sanjay raut disappointed

मुंबई/नवप्रदेश। संजय राऊत (sanjay raut disappointed) के भाई सुनील राऊत विधायक पद से इस्तीफा दे सकते हैं (sunil raut can resign from mla post) । महाराष्ट्र में इस बात की चर्चा तब जोर पकडऩे लगी, जब रविवार को हुए मंत्रिमंडल विस्तार समारोह से संजय राऊत (sanjay raut) ने किनारा कर लिया।

सुनील राऊत को मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिलने से संजय राऊत (sanjay raut disppointed) को नाराज (disappointed) बताया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि उनके भाई व विधायक सुनील राऊत विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे (sunil raut can resign from mla post) ।

गौरतलब है कि शिवसेना को महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज होने में संजय राऊत (sanjay raut) ने अहम भूमिका निभाई थी। महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी की सत्ता स्थापित हो पाने में उनके प्रयासों का बड़ा रोल रहा था। माना जा रहा है कि एनसीपी चीफ शरद पवार के साथ उनके करीबी संबंधों के कारण महाराष्ट्र में नए गठबंधन ने जन्म लिया।

पहले थी सुनील के नाम की चर्चा

महाराष्ट्र के राजनीतिक हल्कों में पहले चर्चा थी कि संजय राऊत (sanjay raut) के भाई सुनील को मंत्रिमंडल में स्थान दिया जाएगा। लेकिन तीन निर्दलियों को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने से सुनील पीछे रह गए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *