Sanjay Raut : मनी लॉंड्रिंग केस में 3 घंटे से चल रही ED की छापेमारी, ट्वीट कर बोले – मैं मर भी जाऊं तो भी…
मुंबई, नवप्रदेश। मनी लॉंड्रिंग मामले में ED की टीम रविवार की सुबह से ही शिवसेना सांसद संजय राउत के घर पिछले 3 घंटे से छापेमारी कर रही है। ये मनी लॉंड्रिंग का मामला पात्रा चॉल घोटाले (Sanjay Raut) से जुड़ा हुआ है।
जैसे ही संजय राउत के समर्थकों को इसकी जानकारी हुई, वैसे ही सभी समर्थकों का जमावड़ा भी लग गया है। समर्थक ईडी और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी (Sanjay Raut) कर रहे है।
संजय राउत ने इस मामले में कई ट्वीट किए हैं। कहा है कि, ‘मैं बाला साहेब की कसम खाता हूं। मेरा इस घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है। राउत ने आगे कहा कि उन्होंने (बाला साहेब) हमें लड़ना सिखाया है और हम शिवसेना (Sanjay Raut) के लिए लड़ते रहेंगे।
राउत ने कहा कि झूठी कार्रवाई, झूठे सबूत के बाद भी मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा। अगर मैं मर भी जाऊं तो समर्पण नहीं करूंगा। राउत के घर ईडी की टीम पहुंचने के बाद उनके समर्थकों का जमावड़ा भी लग गया है। समर्थक ईडी और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।