Shocking Report : इंसान करे तो क्या? अब पता चला- सैनिटाइजर के इस्तेमाल से फैल रहा…

Shocking Report : इंसान करे तो क्या? अब पता चला- सैनिटाइजर के इस्तेमाल से फैल रहा…

sanitizer side effect, sanitizer causes cancer, research on sanitizer side effect, navpradesh,

sanitizer side effect

Sanitizer Side Effect : ऑन लाइन फॉर्मेसी फर्म वॅलिजर ने दुनियाभर के 260 हैंड सैनिटाइजर का अध्ययन किया है।

नई दिल्ली/नवप्रदेश। Sanitizer side effect : देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर बढऩे लगा है। संक्रमण से बचाव के लिए लोग मास्क पहने रहे हैं और सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी कर रहे हैं। लेकिन अब कोरोना से बचाव के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सैनिटाइजर से कैंसर के खतरे की बात सामने आ रही है।

दुनियाभर के 44 हैंड सैनिटाइजर (sanitizer side effect) ऐसे हैं, जो लोगों में कैंसर फैलाने में कारणीभूत साबित हो रहे हैं। एक अध्ययन से ये खुलासा हुआ है। न्यू हेवन स्थित ऑन लाइन फॉर्मेसी फर्म वॅलिजर ने दुनियाभर के 260 हैंड सैनिटाइजर का अध्ययन किया है। इनमें ऐसा पाया गया है कि 44 हैंड सैनिटाइजर में ऐसे केमिकल का इस्तेमाल होता है जो इंसान के स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक है।

इन केमिकल के सतत संपर्क में आने से कैंसर होने का खतर पैदा हा जाता है। वैलिजर ने इस खतरे के मद्देनजर चिंता व्यक्त की है। अमेरिकी खाद्य व औषधि विभाग को पत्र लिखकर इस संबंध में जानकारी दी है। पत्र में लिखा है कि कोरोना से बचाव के लिए दुनियाभर में पिछले कुछ वर्षों से हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल बढ़ा है। ऐसे में हैंड सैनिटाइजर को लेकर किए गए अध्ययन में बेंजीन के साथ ही कैंसर का खतरा निर्माण करने वाले खतरनाक केमिकल मिले हैं।

बेंजीन स्वास्थ्य के लिए खतरना है। बेंजीन के अधिक संपर्क में रहने पर शरीर की रक्त वाहिनियां ठीक ठंड से काम नहीं कर सकती। कभी-कभी लाल रक्त कणिका का निर्माण भी बंद हो जाता है या श्वेत रक्त कणिकाएं कम होने लगती है। जिसके कारण रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने लगती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *