बार-बार तबादले से गुस्साये कर्मचारी ने अफसर के सामने खुद को लगाई आग
sanitation employees set himself afire : पंचायत कार्यालय में खुद को आग लगा ली
बाराबंकी/ए.। sanitation employee set himself afire : बार-बार तबादला होने से गुस्साये एक सफाईकर्मी ने एडीओ पंचायत कार्यालय में खुद को आग लगा ली। पुलिस सूत्रों ने रविार को यह जानकारी दी। मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले का है।
उन्होंने बताया कि लोनीकटरा इलाके के ललईखेड़ा गांव निवासी असलम बुढऩापुर ग्राम पंचायत में सफाई (sanitation employee set himself afire) कर्मचारी के पद पर तैनात है। आरोप है कि शनिवार को जब असलम त्रिवेदीगंज ब्लॉक परिसर में स्थित एडीओ पंचायत कार्यालय पहुंचा तो वहां मौजूद एडीओ प्रमोद श्रीवास्तव ने उससे कहा कि तुम्हारा स्थानांतरण बुढ़ानापुर ग्राम पंचायत से भिलवल ग्राम पंचायत कर दिया गया है। तबादला पत्र मिलते ही असलम गुस्से में आ गया और कार्यालय के बाहर खड़ी बाइक से पेट्रोल निकाल कर एडीओ के सामने
पहुंचा और अपने ऊपर उसे उड़ेल लिया कर आग लगा ली,वहां मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुका था। उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में उसे त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।