San Rachel Suicide News : 26 की उम्र में मॉडलिंग की चमकती दुनिया से विदाई…रूला दिया सुसाइड नोट ने...

San Rachel Suicide News : 26 की उम्र में मॉडलिंग की चमकती दुनिया से विदाई…रूला दिया सुसाइड नोट ने…

Farewell to the glittering world of modelling at the age of 26

San Rachel Suicide News

पुडुचेरी, 14 जुलाई। San Rachel Suicide News : सिर्फ 26 साल की उम्र में एक लड़की जिसने मंच पर ताज पहना, रैंप पर तालियां बटोरीं, और अपने आत्मविश्वास से हजारों को प्रेरणा दी| वो अब इस दुनिया में नहीं है। पुडुचेरी की चर्चित मॉडल सैन रेचल गांधी ने आत्महत्या कर ली है। उनकी मौत की खबर जैसे ही सामने आई, फैशन और मॉडलिंग की दुनिया सन्न रह गई।

जिसे दुनिया ने ‘क्वीन’ कहा, उसने चुपचाप हार मान ली(San Rachel Suicide News)

सैन रेचल ने मिस पुडुचेरी 2020, मिस बेस्ट एटीट्यूड 2019, मिस डार्क क्वीन तमिलनाडु और क्वीन ऑफ मद्रास जैसे कई खिताब अपने नाम किए थे। पर वो सब अब सिर्फ यादें हैं। पुलिस को उनके घर से जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें उन्होंने किसी को दोषी नहीं ठहराया। उन्होंने लिखा कि “ये मेरा फैसला है, मेरी जिम्मेदारी…”।

कर्ज, बीमारी और टूटता हौसला – शायद यही वजहें बनीं अंत का कारण

पुलिस के मुताबिक, सैन रेचल बीते कुछ समय से आर्थिक तंगी और स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं। इलाज के लिए उन्होंने अपने गहने तक गिरवी रख दिए (San Rachel Suicide News)थे। जिपमेर अस्पताल में उनका किडनी से जुड़ा इलाज चल रहा था।

बताया जा रहा है कि उन्होंने बड़ी मात्रा में ब्लड प्रेशर की गोलियां खाकर आत्महत्या की। पहले उन्हें स्थानीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया, फिर जवाहरलाल इंस्टीट्यूट (JIPMER) में भर्ती किया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

ससुराल पर भी उठे सवाल, जांच जारी

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू हो चुकी है। सीनियर अफसरों ने स्पष्ट किया है कि जांच की दिशा अभी खुली है और यह भी देखा जा रहा है कि क्या घरेलू माहौल या पारिवारिक दबाव इसका कारण रहा (San Rachel Suicide News)हो।

फिलहाल, उनकी अंतिम लिखी बात यही थी – किसी को दोष मत देना, मैं थक चुकी हूं…|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *