Sameer Wankhede Caste Row : समीर वानखेड़े को क्लीन चिट, कास्ट स्क्रूटनी कमेटी ने कहा – शिकायतकर्ता नहीं कर पाए अपने दावे साबित, वानखेड़े ने ट्वीट कर लिखा- सत्यमेव जयते
मुंबई, नवप्रदेश। एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े जाति लेकर सालभर से विवाद चल रहा था। उन पर आरोप लगाए गए थे कि वे जन्म से मुस्लिम (Sameer Wankhede Caste Row) हैं।
जिसके बाद कास्ट स्क्रूटनी कमेटी ने इस विवाद पर फैसला देते हुए उन्हे क्लीन चिट दे दी है। जिसके बाद समीर वानखेड़े का ट्वीट भी सामने आया। जिसमें उन्होने (Sameer Wankhede Caste Row) लिखा “सत्यमेव जयते”।
बता दें कि जांच कमेटी ने अपने आदेश में कहा कि समीर वानखेड़े और उनके पिता ज्ञानेश्वर वानखेड़े ने हिंदू धर्म का त्याग नहीं किया था और न ही मुस्लिम धर्म को अपनाया था। समीर वानखेड़े और उनके पिता महार- 37 अनुसूचित जाति के हैं जो हिंदू धर्म में मान्यता प्राप्त है।
जांच कर रही कमेटी ने माना कि महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक, मनोज संसारे, अशोक कांबले और संजय कांबले जैसे अन्य शिकायतकर्ताओं ने समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede Caste Row) के जाति प्रमाण पत्र के बारे में शिकायत की थी, लेकिन ये लोग अपने दावे साबित नहीं कर पाए।
बता दें कि पूरा मामला पिछले साल तब सामने आया था जब वानखेड़े मुंबई में नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख थे। वानखेड़े और उनकी टीम ने मलिक के दामाद समीर खान को ड्रग मामले में गिरफ्तार किया था।
समीर की रिहाई के बाद मलिक ने ये आरोप लगाने शुरू कर दिए थे। साल 2021 के ड्रग क्रूज मामले में, जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम भी शामिल था। इस मामले ने भी वानखेड़े विरोधी अभियान को और अधिक बल दिया।