Samantha Ruth Prabhu :  सामंथा का करियर खत्म, उनकी बीमारी सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट, इस फेमस प्रोड्यूसर ने दिया एक्ट्रेस पर बड़ा बयान

Samantha Ruth Prabhu :  सामंथा का करियर खत्म, उनकी बीमारी सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट, इस फेमस प्रोड्यूसर ने दिया एक्ट्रेस पर बड़ा बयान

मुंबई, नवप्रदेश। साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस समंथा रूथ प्रभु की मूवी ‘शाकुंतलम’ बॉक्स ऑफिस पर 14 अप्रैल को रिलीज़ हो चुकी है। लेकिन इस मूवी को कोई खास रिस्पॉंस नहीं मिल रहा है। इसी बीच सामंथा अपनी शूटिंग के बीच में अपनी बीमारी से जूझ रही थीं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी बीमारी को लेकर बहुत बातें हुईं थीं।

लेकिन अब एक बड़े डायरेक्टर, प्रॉड्यूसर और एक्टर ने एक्ट्रेस के लिए बड़ी बात कह दी। उन्होने कहा कि ये सब पब्लिसिटी स्टंट (Samantha Ruth Prabhu) है। वह अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए बीमारी का इस्तेमाल कर रही हैं और उनका करियर अब खत्म हो चुका है।

सामंथा का करियर हुआ खत्म

साउथ के फेमस प्रोड्यूसर त्रिपुरनेनी चिट्टी बाबू ने एक रीजनल चैनल को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस को लेकर कई शॉकिंग बातें कही हैं। त्रिपुरनेनी चिट्टी बाबू ने कहा कि सामंथा अपने करियर का पीक समय देख चुकी हैं और अब उनका करियर खत्म हो चुका है।

चिट्टी बाबू ने कहा कि सामंथा अपनी फिल्मों को प्रमोट करने के लिए बीमारी और हेल्थ कंडीशन का इस्तेमाल कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सामंथा का वजन पहले से घट गया (Samantha Ruth Prabhu) है। वह बीमार हो गईं थीं और हर फिल्म के लिए ड्रामा कर रही हैं। त्रिपुरनेनी चिट्टी बाबू का कहना है कि सामंथा की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें और वीडियो, सब पब्लिसिटी स्टंट हैं।

त्रिपुरनेनी चिट्टी बाबू ने कहा कि आज के समय में बहुत से एक्टर्स हैं जो बीमारी में भी काम करते हैं और कभी पब्लिकली आकर कुछ नहीं कहते। त्रिपुरनेनी चिट्टी बाबू का मानना है कि सामंथा अपना चार्म और स्टारडम खो चुकी हैं।

सामंथा की बीमारी

Samantha Ruth Prabhu ने अपने एक पोस्ट में बताया था कि वह Myositis नाम की बीमारी से जूज रही हैं। इस बीमारी में मांसपेशियों में सूजन पैदा हो जाती है। सामंथा को इस बीमारी के इलाज के लिए अपने काम से छुट्टी भी लेनी पड़ी थी।

सामंथा रुथ प्रभु आने वाले समय में फिल्म ‘Kushi’ में विजय देवरकोंडा के साथ नजर आने वाली (Samantha Ruth Prabhu) हैं। इस फिल्म की शूटिंग भी सामंथा की बीमारी की वजह से बीच में रोकनी पड़ी थी, जिसका असर फिल्म की रिलीज डेट पर भी पड़ा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *