साहस को सलाम : देवी बनकर जा भिड़ी हाथी से पति को बचाने, फिर ये हुआ हादसा

बलरामपुर। (Balrampur Ramanujganj Ramchandrapur development block) बलरामपुर रामानुजगंज रामचंद्रपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम फुलवार में आज शाम 5 बजे के करीब जब दो हाथियों के चपेट में पति आ गए तो पत्नी अदम्य साहस का परिचय देते हुए हाथी से भीड़ गई। इसके बाद बौखलाए हाथियों ने पत्नी के दाया हाथ को उखाड़ फेंका। घटना के करीब डेढ़ घंटे के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा साहस दिखाते हुवे पति पत्नी को 100 बिस्तर अस्पताल रामानुजगंज लाय। जहां से दोनों को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम फुलवार में अपने खेत में बांधे गाय को लेने शाम 5 बजे के करीब उस्मान अंसारी उम्र 50 वर्ष अपनी पत्नी असमीना अंसारी उम्र 45 वर्ष के साथ गए थे। इसी दौरान दो हाथी के चपेट में आ गए जिसे देख पत्नी असमीना के द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए वह हाथियों से भिड़ गई गुस्साए हाथियों के द्वारा असमीना का दाया हाथ सूड़ से उखाड़ कर फेंक दिया। घटना के बाद काफी देर तक दोनों दर्द से तड़पते रहे गांव वालों ने साहस दिखाते हुए मौके पर पहुंचे एवं दोनों को रामानुजगंज 100 बिस्तर अस्पताल लाया गया जहां से दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया।