Salman khan ने Sunny Leone को सिखाया साड़ी पहनना, वायरल हुए फोटो |

Salman khan ने Sunny Leone को सिखाया साड़ी पहनना, वायरल हुए फोटो

salman khan, sunny leone, teach wearing saree, navpradesh,

salman khan

मुंबई/नवप्रदेश। अभिनेता सलमान खान (salman khan) ने सनी लियोनी (sunny leone) को मंच पर ही साड़ी पहनना सिखाने (teach wearing saree) लगे।

इस संबंध का वीडियाे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल  सलमान खान (salman khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म दबंग 3 को नहीं बल्कि बिग बॉस 3 को लेकर चर्चा में  हैं। रियल्टी शो बिग बॉस को वे होस्ट करते हैं।

https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1178180693391630336

पोर्न स्टार सनी लियोनी भी बिग बॉस की कंटेस्टेंट रही हैं। हालांकि ये मामला वर्ष का है, जब स्टार गिल्ड के पुरस्कार वितरण समारोह में सलमान (salman khan) से सनी लियोनी (sunny leone) को साड़ी पहनाना सिखाया (teach wearing saree) ।

बेबी डॉल के बाद अब सनी लियोनी ने कहा ”हैल्लो जी”

इस दौरान जब उन्होंने सनी लियोनी (sunny leone) को मंच पर बुलाया तो आयोजकों को साड़ी भी लाने के लिए कहा आैर साड़ी सामने आते ही समान उसे सनी लियोनी को पहनाने लगे।

Disha Patani ने दिया सलामन को लेकर बड़ा बयान कहा उनके…

सलमान खान ने इस दौरान सनी लियोनी पर साड़ी लपेटी साथ ही इसकी प्लेटें भी कर दी। यहीं नहीं उन्होंने साड़ी के पल्लू को भी सनी लियोनी कंधे पर परफेक्ट्ली जमा दिया।

इसके बाद सनी लियोनी (sunny leone) ने बेबी डॉल वाले  गाने पर डांस किया और साड़ी को भी उसी अंदाज में संभाला जिस अंदाज में बॉलीवुड की अन्य अभिनेत्रियां संभालती हैं।

अगली फिल्म के लिए यूपी की बोली सीख रहीं हैं सनी

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *