Salman Khan Bollywood Comeback : 3 साल की मंदी के बाद बॉलीवुड में लौटा ये एक्टर, 7 साल में दिए 9 ब्लॉकबस्टर हिट, जानिए कौन है?
Salman Khan Bollywood Comeback
Salman Khan Bollywood Comeback : बॉलीवुड में सफलता का कोई तय फार्मूला नहीं होता। कई बार फिल्मों से उम्मीदें लगाई जाती हैं, लेकिन वह पैसा डुबा देती हैं। वहीं, कई फिल्में डार्क हॉर्स बनकर ब्लॉकबस्टर साबित होती हैं। ऐसा ही किस्सा है उस एक्टर का, जिसने ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म से करियर की शुरुआत की, लेकिन उसके सितारे अचानक मंदी में चले गए।
तीन साल के अंदर लगातार 10 फ्लॉप फिल्मों ने करियर पर संकट खड़ा कर दिया। लेकिन फिर वह लौट आया और अगले सात साल में बैक टू बैक 9 ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर अपने स्टारडम को साबित कर दिया।
पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म से हुई करियर की शानदार शुरुआत
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के दबंग, भाईजान सलमान खान की। सलमान ने 1989 में फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। यह फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई और भाग्यश्री के साथ उनकी कैमेस्ट्री आज भी दर्शकों को याद है। इसके बाद साल 1994 में ‘हम साथ-साथ हैं’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई। लेकिन इसी दौरान सलमान खान का निजी जीवन और करियर दोनों ही मुश्किलों में फंस गए।
क्यों डूबा सलमान का करियर?
सलमान का नाम काला हिरण शिकार केस में आया। इसके अलावा 2002 में हिट एंड रन केस में उनकी गिरफ्तारी ने उनके करियर को और प्रभावित किया। बॉलीवुड में भी उनके सितारे फीके पड़ने लगे। यही वह दौर था जब सलमान की लगातार 10 फिल्में फ्लॉप रही और उनके निजी विवादों की चर्चाएं भी तेज थीं।
एक फिल्म ने दिया करियर को नई उड़ान
सलमान ने 2007 में ‘पार्टनर’ और 2009 में ‘वॉन्टेड’ जैसी फिल्मों से करियर को सहारा दिया। लेकिन असली कमबैक 2010 में ‘दबंग’ से आया। 41 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सवा दो सौ करोड़ की कमाई कर साबित कर गई कि सलमान का स्टारडम अभी खत्म नहीं हुआ।
7 साल में 9 ब्लॉकबस्टर हिट
2010 से 2017 के बीच सलमान ने ‘दबंग’, ‘रेडी’, ‘बॉडीगार्ड’, ‘एक था टाइगर’, ‘दबंग 2’, ‘किक’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘सुल्तान’, ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी फिल्मों से अपने स्टारडम को और मजबूत किया। इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड में खुद को बेताज बादशाह साबित किया।
अपकमिंग फिल्में और भविष्य की तैयारी
सलमान अब बॉलीवुड के स्टार फैक्टर बन चुके हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में ‘बैटल ऑफ गलवान’, ‘किक 2’, ‘दबंग 4’, ‘टाइगर वर्सेज पठान’, ‘नो एंट्री 2’ शामिल हैं।
‘बैटल ऑफ गलवान’ एक वॉर ड्रामा है।
‘टाइगर वर्सेज पठान’ एक स्पाई थ्रिलर है, जिसमें शाहरुख खान भी होंगे।
‘किक 2’ 2026 में रिलीज होने की संभावना है।
सलमान खान का यह सफर साबित करता है कि असली स्टार वो है जो मुश्किल दौर में भी हार नहीं मानता और अपने दम पर वापस लौटता है।
