Salman Khan : सलमान खान को हुआ डेंगू, शूटिंग कैंसल, अब ये सेलिब्रिटी करेगा होस्ट करेगा बिगबॉस
मुंबई, नवप्रदेश। सुपरस्टार सलमान खान को डेंगू हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि डेंगू के कारण उन्होंने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स की शूटिंग कैंसिल कर दी (Salman Khan) है।
इसके साथ ही बताया जा रहा है कि वो अगले कुछ हफ्ते अब बिग बॉस 16 को होस्ट नहीं कर पाएंगे। सलमान खान को डेंगू की खबर का पता चलते ही उनके फैंस उनके जल्द ठीक होने के लिए दुआएं कर रहे हैं।
शो जहां हर दिन एक से बढ़कर एक नए बज क्रिएट कर रहा है, वहीं इस बार के सीजन में वो सबकुछ दिख रहा है, जो इसे हिट बनाने के लिए काफी (Salman Khan) है।
खासकर इसमें और रंग भर जाता है जब सलमान खान इसे होस्ट करने के लिए हफ्ते के दो दिन आते हैं और घरवालों की क्लास लगाते हैं। लेकिन अब ये थोड़ा मुश्किल है। खबर ये भी है कि सलमान की गैर मौजूदगी में अब करण जौहर इस शो को होस्ट करेंगे।
शो के आने वाले कुछ हफ्तों में सलमान खान नजर नहीं आएंगे। ‘बॉलीवुड हंगामा’ की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान को डेंगू हो गया है और डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह (Salman Khan) दी है।
बता दें कि वो अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की भी शूटिंग कर रहे थे. लेकिन तबियत खराब होने की वजह से वो फिलहाल फिल्म की शूटिंग से भी दूर रहेंगे.
बताया जाता है कि करण जौहर को खुद सलमान खान ने ‘बिग बॉस 16’ होस्ट करने के लिए राज़ी किया है। करण वैसे भी पहले ‘बिग बॉस ओटीटी’ होस्ट कर चुके हैं। यही कारण है कि सलमान ने खुद करण को कॉल किया था और कहा कि वो शो होस्ट करें। करण उन्हें मना भी नहीं कर पाए।
करण असल में सलमान की बहुत इज्जत करते हैं। जब उनकी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में साइड रोल के लिए कई एक्टर्स ने काम करने से इनकार कर दिया था, तो वो सलमान ही थे, जो उस रोल के लिए तैयार हो गए थे।