सक्ती में रुक नहीं रहा शौचालयों का घोटाला

सक्ती में रुक नहीं रहा शौचालयों का घोटाला

नवप्रदेश संवाददाता
सक्ती। जनपद पंचायत कार्यालय क्षेत्रांतर्गत सरपंच, सचिव , इंजीनियर के मिली भगत से शौचालयो का घोटाला रूकने का नाम नही ले रहा है। कई पंचायत के सरपंचो द्वारा अपने नाम से स्वच्छ भारत मिशन तथा मनरेगा के तहत् शौचालयो का निर्माण कराया गया है और इंजीनियर एवं सचिव की मिली भगत से शौचालयो की राशि जारी कर दी गई है और सरपंच, पंच के द्वारा राशियो का आहरण कर लिया गया है। शासन के नियमानुसार वही व्यक्ति या महिला सरपंच पंच का चुनाव लड़ सकता है जिसके घरों में शौचालय बना है परन्तु सक्ती जनपद क्षेत्र अंतर्गत कई सरपंच पंच अपने नामो से शौचालय निर्माण की राशि आहरण लिया है इसी तरह का एक मामला ग्राम पंचायत सेन्द्री सरपंच रजनी देवी राठौर पति लक्ष्मी नारायण राठौर के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत् शौचालय निर्माण की राशि आहरण कर ली गई है वही ग्राम पंचायत सेन्द्री मे स्वच्छ भारत मिशन के तहत् 301 शौचालय का निर्माण सरपंच, सचिव के द्वारा कराया गया है और 301 शौचालय की संम्पूर्ण राशि सरपंच के खाते मे शासन के द्वारा लगभग 3 माह पहले से ही जमा करा दी गई है परन्तु आज तक स्वयं से बनाए हुए शौचालय हितग्राहियो का भुगतान सरपंच द्वारा नही किया गया है स्वयं शौचालय निर्माण करने वाले व्यक्तियो द्वारा अनुविभागिय अधिकारी राजस्व युगल किशोर उर्वशा तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी.पी. साहू को लिखित शिकायत देते हुए हितग्राही नरसिंह नाथ कुर्रे पिता रामाधीन , सुशीला बाई पति अशोक, मिलन बाई पति छेदी लाल, सुशीला पति गेंदराम, दरसराम , रूपनारायण राठौर , उषा देवी , लक्ष्मीन , सेवकराम , हिरालाल, काशीराम राठौर, नत्थुराम , दिलकुंवर, सहित अन्य कई लोगो के द्वारा लिखित शिकायत ज्ञापन मे बताया गया कि सरपंच रजनी देवी राठौर के द्वारा स्वयं शौचालय निर्माण कर अपने नाम से स्वच्छ भारत मिशन की राशि का आहरण किया गया है वही सरपंच द्वारा कई ऐसे हितग्राही को स्वच्छ भारत शौचालय का लाभ दिया गया है जिनके घरो मे पहले से शौचालय था और जिन व्यक्तियो के नाम से शौचालय निर्माण बताया गया है उनके परिवार मे शासकीय कर्मचारी है वही उन्होने बताया है कि कई ऐसे हितग्राहीयो के नाम से शौचालय निर्माण कराया गया है जिन व्यक्तियो की मृत्यु हो चुकी है जिसमे रथबाई देव प्रसाद , दिलकुंवर पति बुधेश्वर , दुखुराम पिता मारवाड़ी दास , इन व्यक्तियो के नाम से भी राशि आहरण किये जाने की बात शिकायतकर्ताओ के द्वारा बताई गई है अनुंविभागीय अधिकारी सक्ती के द्वारा शौचालय निर्माण की राशि हितग्राहियो को नही मिलने तथा स्वयं सरपंच रजनी देवी राठौर के द्वारा शौचालय निर्माण और राशि आहरण की गंभीरता को देखते हुए उनके द्वारा तत्काल राजस्व अमला एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जांच टीम गठित कर जांच कराने के निर्देश दिया गया है ।
शिकायत मिली है, जांच टीम बन रही है
इस संबंध मे अनंविभागीय अधिकारी युगल किशोर उर्वशा के द्वारा बताया गया कि सेन्द्री पंचायत के हितग्राहीयो द्वारा शौचालय निर्माण की राशि प्राप्त नही होना व सरपंच के द्वारा स्वयं शौचालय का लाभ लेना इसकी शिकायत प्राप्त हुई है। शिकायत आवेदन पर जांच टीम गठित करने का निर्देश दिया गया है जांच टीम के द्वारा जांच प्रतिवेदन के आधार कार्यवाही की जाएगी।
तीन माह पहले ही आ गई रकम
इस संबंध मे ग्रामवासी नरसिंह नाथ कुर्रे ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन की राशि सरपंच के खाते मे लगभग 3 माह पूर्व प्राप्त हो चुकी है और स्वयं सरपंच रजनी देवी राठौर के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के शौचालय का लाभ लिया गया है जिसकी शिकायत हमारे द्वारा अनुविभागीय अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लिखित शिकायत सौंपा गया है जिस पर अधिकारी के द्वारा जांच कर कार्यवाही करने की बात कही गई है ।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *