जर्जर स्कूल में लगी आग

जर्जर स्कूल में लगी आग

नवप्रदेश संवाददाता
सक्ती। नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 02 कसेरपारा स्कूल के पुरान जर्जर भवन के स्कूल की पुरानी स्टूल टेबल फर्निचर रखे हुये थे जिसमें अचानक उस समय अफरा तफरी मच गई जब लोगों ने बंद स्कूल के कमरों से धुआ उठते देखा तो मोहल्ले वासियों द्वारा तत्काल इसकी सूचना पुलिस एवं नगर पालिका को दी जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर अग्रवाल ने गर्मी के मौसम को देखते हुये तत्काल नगर पालिका के फायर ब्रिगेड को मौके पर आग बुझाने के लिये भेजा गया आसपास में रहने वाले व्यक्ति व स्कूल के शिक्षकों बताया गया कि स्कूल परिसर में स्कूल बंद होने के बाद असामाजिक तत्वों का जमावडा हो जाता है और उनके द्वारा शराब, गांजा, चरस, बीडि सिगरेट का खुलकर उपयोग किया जाता है जिसकी शिकायत स्कूल प्रधान पाठक एवं प्राचार्य द्वारा पुलिस व नगर पालिका को मौखिक एवं लिखित शिकायत की जा चुकी है फिर भी किसी भी प्रकार की कार्यवाही इन असामाजिक तत्वों पर नही की जा रही है ।

कुछ दिन पूर्व असामाजिक तत्वों के लोगों द्वारा षिक्षकों को गाली गलौच करते हुये कहा गया था कि आप लोग हमारी शिकायत करते है और हम आप लोग को देख लेगें एैसा उनके द्वारा धमकी भरा शब्द का उपयोग समय समय पर किया जाता है अगर पुलिस द्वारा सायं ढलने के बाद स्कूल परिसर के अंदर गुपचुप तरीके से जांच पडताल करेगी तो शराब, गांजा, चरस, बीडी सिंगरेट पीते हुये कई आदतन बदमाश व्यक्ति मिल सकते है । वही इस आग लगने की संभावना भी इसी असामाजिक तत्वों के हरकतों के चलते लगने की बात कही जा रही है क्योंकि पूर्व में भी इस स्कूल में आग लग चुकी थी परंतु पुलिस एवं नगर पालिका द्वारा सरारती तत्वों पर षिकंजा नही कसने के चलते फिर वही दुबारा घटना घटित हो चुकी है अगर समय रहते आग पर काबू नही पाया जाता तो बगल के कमरे में ही दर्जनों कम्प्यूटर तथा गल्र्स हॉस्टल लगा हुआ था जिसमें भी आग फैलने की संभावना हो सकती थी । परंतु नगर पालिका अध्यक्ष शयामसुन्दर अग्रवाल के सुझबुझ के चलते आग पर काबू पाया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *