Sai Cabinet Meeting : 21 जनवरी को साय कैबिनेट की बैठक, बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर
Sai Cabinet Meeting
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ राज्य मंत्रिपरिषद की महत्वपूर्ण बैठक 21 जनवरी को आयोजित की जाएगी। यह बैठक सुबह 11 बजे नवा रायपुर अटल नगर स्थित मंत्रालय, महानदी भवन में होगी, जहां राज्यहित से जुड़े कई अहम विषयों और नीतिगत प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, इस कैबिनेट बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा भेजे गए प्रस्तावों पर विस्तार से विचार किया (Sai Cabinet Meeting) जा सकता है। कुछ निर्णय ऐसे माने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आम जनता, उद्योग, परिवहन और प्रशासनिक व्यवस्था पर पड़ेगा। इसलिए इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले 31 दिसंबर 2025 को मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में वर्ष की अंतिम कैबिनेट बैठक हुई थी, जिसमें कई बड़े और दूरगामी फैसले (Sai Cabinet Meeting) लिए गए थे। उस बैठक में रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित 9वें ऑटो एक्सपो के दौरान खरीदे गए वाहनों पर लाइफ टाइम रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया गया था।
इसके अलावा मंत्रिपरिषद ने कस्टम मिलिंग के लिए धान उपार्जन और परिवहन से जुड़ी गतिविधियों में राइस मिलर्स द्वारा दी जाने वाली बैंक गारंटी पर लगने वाले स्टाम्प शुल्क को 0.25 प्रतिशत से घटाकर 0.05 प्रतिशत करने का फैसला लिया था, जिसे किसानों और मिलर्स के लिए राहतकारी माना गया।
उसी बैठक में रायपुर महानगरीय पुलिस जिले में 23 जनवरी से पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू करने का निर्णय (Sai Cabinet Meeting) भी लिया गया था। साथ ही कोदो, कुटकी और रागी जैसे मोटे अनाज की खरीद, प्रसंस्करण और बिक्री के लिए छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ को कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराने की अनुमति दी गई थी।
अब 21 जनवरी की बैठक से भी ऐसे ही अहम और जनहित से जुड़े फैसलों की उम्मीद की जा रही है। साय सरकार की इस कैबिनेट बैठक पर पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी हुई हैं।
