अजीत जोगी के बचपन का रोल निभाएगा सहदेव दिरदो, बसपन का प्यार वाले गाने से हुआ था हिट

अजीत जोगी के बचपन का रोल निभाएगा सहदेव दिरदो, बसपन का प्यार वाले गाने से हुआ था हिट

Sahdev Dirdo will play the role of Ajit Jogi's childhood, Baspan Ka Pyaar Wale was a hit

Sahdev Dirdo

रायपुर/नवप्रदेश। बसपन का प्यार गाने से सुपरहिट हुए सहदेव (Sahdev Dirdo) की किस्मत ने पलटी मार दी है। सहदेव दिरदो अब सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएगा। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के जीवन पर बन रही फिल्म में सहदेव को अहम रोल मिला है। सहदेव को फिल्म के मेकर्स ने छत्तीसगढ़ के पहले स्वर्गीय सीएम अजीत जोगी के बचपन का किरदार निभाने के लिए फाइनल किया है।

बता दे कि छत्तीसगढ़ के पहले सीएम अजीत जोगी पर बायोपिक बनाई जा रही है। इस फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में रायपुर में सहदेव (Sahdev Dirdo) से मुलाकात की है। अब सहदेव को अजीत जोगी के चाइल्ड कैरेक्टर के लिए फाइनल कर दिया गया है। यह फिल्म अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी के कंसल्टेशन में राजश्री सिनेमा के बैनर तले बन रही है।

फिल्म के निर्माता मनोज खरे, अरविंद कुर्रे हैं। संगीतकार हेमलाल चतुर्वेदी ने इस फिल्म के लिए बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण के साथ गाना रिकॉर्ड किया है।

वही फिल्म का निर्देशन देवेंद्र जागंड़े कर रहे है। निर्देशक देवेंद्र जागंड़े ही सहदेव (Sahdev Dirdo) को खुद अजीत जोगी के बचपन के किरदार के लिए तैयार कर रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म के डायरेक्टर का मानना है कि कैमरे के सामने सहदेव अच्छा परफॉर्म करते हैं। एक आदिवासी लुक के बच्चे की तलाश थी। सहदेव इस रोल के लिए सटीक साबित हुआ है।

दरअसल, पिछले दिनों सुकमा के नन्हे बालक सहदेव दिरदो द्वारा अलहदा अंदाज में गाया गाना ‘’बसपन का प्यार तू भूल नहीं जाना रे” काफी लोकप्रिय हुआ। इसकी गूंज मुख्यमंत्री निवास तक भी पहुंची। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सहदेव का अंदाज भरा गाना सीएम हाउस में बैठकर सुना और खूब तारीफ़ भी की।
सहदेव का गाना जब वायरल हुए तो बॉलीवुड रैप सिंगर बादशाह ने इस वीडियो को देख सहदेव को चंडीगढ़ बुलाया और दोनों ने साथ गाना रेकॉर्ड भी किया। जिसके बाद छत्तीसगढ़ का बाल कलाकार रातो रात स्टार बन गया।

सहदेव ने बादशाह के साथ अपने वीडियो में गाने के साथ बाकायदा उम्दा अभिनय भी किया, जो लोगों को काफी पसंद आया। यही अभिनय को देखकर ही छत्तीसगढ़ी फिल्म के निर्देशक देवेंद्र जागंड़े ने सहदेव को अजीत जोगी पर बन रही बायोपिक में जोगी के बचपन का रोल दे दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *