संसद में उपराष्ट्रपति का अपमान देखकर दुख हुआ: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
-राष्ट्रपति ने कहा संसद में उपराष्ट्रपति का अपमान करना गलत
-स्पीकर ने भी मंगलवार को सदन में अपनी नाराजगी जाहिर की
नई दिल्ली। President Draupadi Murmu: संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। लेकिन 141 सांसदों के निलंबन के बाद दिल्ली में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। मंगलवार को संसद में निलंबित टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ की नकल उतारी। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। सत्ताधारी बीजेपी ने विपक्ष को घेरा है। अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी सांसद की हरकत की निंदा की है।
जहां राष्ट्रपति ने कहा कि संसद में उपराष्ट्रपति का अपमान करना गलत है, वहीं स्पीकर ने भी मंगलवार को सदन में अपनी नाराजगी जाहिर की। विपक्षी सांसद की इस हरकत पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी आपत्ति जताई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि संसद परिसर में जिस तरह से उपराष्ट्रपति का अपमान किया गया, उसे देखकर उन्हें बहुत दुख हुआ। निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपनी बात कहने की आजादी होनी चाहिए, लेकिन उनकी अभिव्यक्ति गरिमा और शिष्टाचार के दायरे में ही होनी चाहिए। यह संसदीय परंपरा है जिस पर हमें गर्व है और उम्मीद है कि भारत के लोग इसे कायम रखेंगे।
निलंबन को लेकर मंगलवार को संसद के सभी सांसदों ने एकजुट होकर संसद भवन में विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर श्रीरामपुर से टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा स्पीकर और उपराष्ट्रपति धनखड़ की नकल उतारी। उनकी इस मिमिक्री से वहां मौजूद सांसदों के बीच हंसी छूट गई। कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी इस घटना का वीडियो बना रहे थे। बीजेपी ने इस तरह के विरोध पर जोरदार हमला बोला। कहा गया है कि संवैधानिक पद पर बैठे किसी भी व्यक्ति का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।