Sad News : स्मृतिनगर चौकी प्रभारी युवराज देशमुख की हादसे में मौत, खड़े ट्रक से टकराई थी पल्सर

Sad News
दुर्ग-भिलाई/नवप्रदेश। Sad News : पुलिस महकमे से एक दुखद खबर सामने आ रही है। स्मृतिनगर भिलाई पुलिस चौकी प्रभारी युवराज देशमुख की सड़क हादसे में मौत हो गई। वे ड्यूटी पूरी कर राजनांदगांव जा रहे थे। तभी सोमनी थाना क्षेत्र के पास ठाकुरटोला टोल प्लाजा में हादसा हो गया। हाइवे में ट्रक खड़ा हुआ था। जिससे युवराज देशमुख की पल्सर जा टकराई।
युवराज देशमुख हेलमेट भी पहने थे लेकिन हादसा इतना जबरदस्त था कि सिर व सीने पर चोटें खूब आई। खून ज्यादा बह गया था। आसपास के लोग तत्काल राजनांदगांव जिला अस्पताल लेकर गए। जहां आधे घंटे बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हाइवे में लगातार ट्रकों का खड़ा रहना अक्सर हादसे (Sad News) की वजह बनी है।