Sacrilege In Kartarpur Sahib Gurdwara : गुरुद्वारे की बेअदबी, नॉनवेज, शराब पार्टी और डांस का आरोप

Sacrilege In Kartarpur Sahib Gurdwara : गुरुद्वारे की बेअदबी, नॉनवेज, शराब पार्टी और डांस का आरोप

Sacrilege In Kartarpur Sahib Gurdwara :

Sacrilege In Kartarpur Sahib Gurdwara :

नवप्रदेश डेस्क। Sacrilege In Kartarpur Sahib Gurdwara : सिखों के सबसे अहम गुरद्वारों में से एक पाकिस्तान के करतारपुर साहिब गुरूद्वारे की बेअदबी किये जाने की ख़बरें आ रही हैं। सिखों के बेहद अहम धार्मिक स्थल करतारपुर के दरबार साहिब गुरुद्वारे में नॉनवेज और शराब पार्टी के आरोप लगे हैं।

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुरुद्वारे में नॉनवेज और शराब पार्टी हुई। इसके बाद नशे में धुत्त लोगों ने डांस भी किया है। घटना की जानकारी और एक कथित वीडियो-फोटो के बाद से ही सिख समुदाय में काफी गुस्सा है।

गुरुद्वारे की दर्शनी देवारी से महज 20 फीट की दूरी पर शराब और नॉनवेज पार्टी का आयोजन किया गया था। इस पार्टी के कई वीडियो भी सामने आए हैं।

भाजपा नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने करतारपुर गुरुद्वारा प्रशासन पर गुरुद्वारे को अपवित्र करने का आरोप लगाया है।

पाकिस्तानी अफसर, ग्रंथी थे पार्टी में शामिल

यह पार्टी पाकिस्तान के प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट के सीईओ मोहम्मद अबू बकर आफताब कुरेशी ने दी थी। पाकिस्तान के डीसी नारोवाल मोहम्मद शाहरुख पुलिस अधिकारियों सहित विभिन्न समुदायों के 80 से अधिक लोगों के साथ पार्टी में शामिल हुए।

पार्टी में नारोवाल और करतारपुर कॉरिडोर के पूर्व राजदूत पीली पगड़ीधारी सिख रमेश सिंह अरोड़ा भी शामिल हुए। इतना ही नहीं करतारपुर साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी गोबिंद सिंह भी इस पार्टी में शामिल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *