sachin's search : मास्टर ब्लास्टर को थी जिस वेटर की तलाश वो आ गया सामने |

sachin’s search : मास्टर ब्लास्टर को थी जिस वेटर की तलाश वो आ गया सामने

sachin's search, end, waiter, navpradesh,

sachin's search

सचिन को तलाश इसलिए थी क्योंकि इसी वेटर की सलाह ने आसान की थी उनकी मुश्किल

मुंबई/नवप्रदेश।  सचिन तेंडुलकर (sachin’s search ) की तलाश पूरी हो गई है (end)। उन्हें  जिस वेटर (waiter) की तलाश थी वो सामने आ गया है। ये वही वेटर है, जिसकी सलाह ने तेंडुलकर की बैटिंग की मुश्किलों को आसान बना दिया था।

बीते दिनों सचिन (sachin’s search) ने अपने टि्वटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने बताया था कि कैसे चेन्नई में एक वेटर (waiter) की अहम सलाह ने उनकी बैटिंग की मुश्किलों को आसान बना दिया था। अब वो वेटर मिल गया है और सचिन की तलाश (search) भी खत्म (end) हो गई है।

कैप्टन कोहली को इस दिग्गज खिलाड़ी की सलाह आई पसंद

इसके साथ ही सचिन ने अपने चाहने वाालों से अपील की थी कि वे उस वेटर का पता लगाने (search for waiter) में उनकी मदद करें। उनकी यह अपील काम कर गई और सोमवार को वो वेटर खुद ही सामने आ गया। इस शख्सियत का नाम गुरुप्रसाद हैं, जो चेन्नई के रहने वाले हैं। इस तरह सचिन की  तलाश ((sachin’s search) पूरी हो गई (end)

वेटर की खुशी का ठिकान नहीं, ये कहा

  • गुरुप्रसाद को पता चला कि सचिन उनसे मिलना चाहते हैं तो वे  हैरान रह गए।
  • उन्होंने कहा कि उन्हें (सचिन) को आज भी यह छोटी सी मुलाकात याद है।
  • जहां मैं रहता हूं, वहां के लोग भी सचिन से मिलना चाहते हैं।
  • मैं सचिन से गुजारिश करता हूं कि वे मुझसे मिलें और मेरे परिवार के साथ कुछ वक्त बिताएं।

ऐसे समझें पूरा मामला

  • सचिन जब क्रिकेट खेलते थे तब यह वेटर उन्हें चेन्नई के ताज कोरोमंडल होटल में मिला था।
  • उसने मास्टर ब्लास्टर को उनके एल्बो गार्ड से जुड़ी अहम सलाह दी थी।
  • इस सलाह पर सचिन ने अपना एल्बो गार्ड रिडिजाइन किया था।
  • सचिन यह स्वीकार भी कर चुके हैं कि गुरुप्रसाद का सजेशन उनके बहुत काम आया।

T-20 : स्टेडियम में धोनी-धोनी की गूंज से डर जाता ये खिलाड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *