Sachin Pilot's Visit To Chhattisgarh : कांग्रेस की तैयारियों को गति देंगे पायलट, दो दिन के दौरे पर पहुंचेंगे

Sachin Pilot’s Visit To Chhattisgarh : कांग्रेस की तैयारियों को गति देंगे पायलट, दो दिन के दौरे पर पहुंचेंगे

Sachin Pilot's Visit To Chhattisgarh :

Sachin Pilot's Visit To Chhattisgarh :

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी नेताओं की बैठक लेंगे सचिन पायलट, जांजगीर और बिलासपुर भी जाएंगे

रायपुर/नवप्रदेश। Sachin Pilot’s Visit To Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी नेताओं की बैठक लेंगे पायलट। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट 2 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं। जहां वे रायपुर, बिलासपुर और जांजगीर-चांपा सीट का दौरा करेंगे और लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारियों को गति देंगे पायलट।

बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ प्रभारी बनने के बाद यह उनका पांचवा दौरा है। इससे पहले श्री पायलट राहुल गांधी न्याय यात्रा की तैयारियों के जायजा लेने और उसमें शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ आए थे।

छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री पायलट 21 मार्च की दोपहर 1.45 को रायपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे। जहां से वे सीधे जांजगीर-चांपा के लिए रवाना होंगे और शाम साढ़े चार बजे जांजगीर-चांपा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। वे चुनावी तैयारियों को लेकर क्षेत्र के नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे और शाम छह बजे पायलट जांजगीर से बिलासपुर जाएंगे और रात्रि विश्राम भी वहीं करेंगे।

दुसरे दिन 22 मार्च को वे सुबह साढ़े नौ बजे बिलासपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे। सुबह 11.30 बजे राजीव भवन पहुंचकर वहां पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे। साथ ही रायपुर लोकसभा क्षेत्र की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे उनके साथ बैठक करेंगे। लगभग शाम 6 बजे दिल्ली रवाना होंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *