RWSS Engineer Urine Case : इंजीनियर को पानी के बदले पिलाया गया पेशाब….चपरासी के खिलाफ थाने में दर्ज हुई शिकायत…

RWSS Engineer Urine Case : इंजीनियर को पानी के बदले पिलाया गया पेशाब….चपरासी के खिलाफ थाने में दर्ज हुई शिकायत…

RWSS Engineer Urine Case

RWSS Engineer Urine Case

RWSS Engineer Urine Case : ओडिशा के गजपति जिले से एक चौंकाने वाला और शर्मनाक मामला सामने आया है। ग्रामीण जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग (RWSS) के एक नव-नियुक्त जूनियर इंजीनियर ने अपने कार्यालय के चपरासी पर पीने के पानी के बजाय पेशाब पिलाने का गंभीर आरोप लगाया है। यह घटना 23 जुलाई की बताई जा रही है, जिसकी लिखित शिकायत आर उदयगिरी पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है।

22 जुलाई को ही जॉइन किया था, अगले दिन घटी घटना

पीड़ित इंजीनियर सचिन गौड़ा ने एफआईआर में बताया है कि उन्होंने 22 जुलाई को ही पदभार ग्रहण किया था। अगले ही दिन रात के भोजन के बाद जब उन्होंने चपरासी(RWSS Engineer Urine Case) सिबा नारायण नायक से पानी मांगा, तो उन्हें स्टील की बोतल थमा दी गई।

गौड़ा का आरोप है कि जैसे ही उन्होंने बोतल का पानी पिया, उन्हें उसमें तेज बदबू और अजीब स्वाद महसूस हुआ। बाद में दो अन्य कर्मचारियों ने भी उसी बोतल से पानी पीकर यही बात दोहराई। संदेह गहराने पर यह शंका जताई गई कि बोतल में पानी नहीं बल्कि पेशाब था।

नमूने भेजे गए जांच के लिए

शिकायत के बाद बोतल में बचे तरल के नमूने को स्थानीय प्रयोगशाला में भेजा गया है। वहीं निर्णायक पुष्टि के लिए परलाखेमुंडी की एक अन्य प्रयोगशाला में भी सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

इंजीनियर की तबीयत बिगड़ी, इलाज जारी

घटना के बाद से सचिन गौड़ा की तबीयत बिगड़ गई है और वह इलाज(RWSS Engineer Urine Case) करा रहे हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

मामला NHRC और जल संसाधन निदेशालय तक पहुंचा

यह मामला अब ओडिशा जल संसाधन निदेशालय और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) तक पहुंच चुका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन पर आरोपित के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने का दबाव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed