Rural Women Empowerment : जशपुर की बेटियों की जीत…100 में से 43 पदों पर कब्ज़ा…सरकारी सेवा में बढ़ाया गाँव का मान…

Rural Women Empowerment : जशपुर की बेटियों की जीत…100 में से 43 पदों पर कब्ज़ा…सरकारी सेवा में बढ़ाया गाँव का मान…

Rural Women Empowerment

Rural Women Empowerment

Rural Women Empowerment : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में जिला खनिज न्यास मद अंतर्गत संचालित नव संकल्प शिक्षण संस्था ने एक बार फिर उत्कृष्ट उपलब्धि दर्ज की है। संस्था की 45 छात्राओं का चयन गृह रक्षक (होमगार्ड) के पद पर हुआ है। इन चयनित छात्राओं ने नव संकल्प के पुलिस बैच में (Residential Training) के साथ नियमित प्रशिक्षण प्राप्त किया था। विशेष उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले में होम-गार्ड के कुल 100 पदों में से 43 पदों पर नव संकल्प की छात्राओं का चयन हुआ, जबकि 2 छात्राओं ने अन्य जिलों के लिए चयन प्राप्त किया।

नव संकल्प शिक्षण संस्थान के अनुसार, गृह रक्षक भर्ती हेतु शारीरिक परीक्षा सितम्बर 2024 में संभागीय मुख्यालय अंबिकापुर में आयोजित की गई थी। इसमें सफल अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा व्यापम द्वारा 22 जून 2025 को ली गई। परीक्षा का परिणाम एवं मेरिट सूची 9 अगस्त 2025 को जारी हुई, जिसमें नवसंकल्प की 45 छात्राओं(Rural Women Empowerment) ने सफलता का परचम लहराया। छात्राओं की शारीरिक तैयारी में जशपुर पुलिस का विशेष सहयोग रहा तथा रक्षित ग्राउंड में नियमित अभ्यास कराया गया। लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए प्रतिदिन कक्षाएं, टेस्ट सीरीज़ एवं करंट अफेयर्स मैगज़ीन उपलब्ध कराई गई। इस दौरान छात्राओं ने अपनी (Physical Fitness) में उत्कृष्टता दिखाई।

पत्थलगांव विकासखंड की कुमारी रूपा पैंकरा ने कहा — मुझे नौकरी करने की गहरी इच्छा थी, लेकिन सही मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा था। नव संकल्प के बारे में जानकारी मिली तो उम्मीद जगी। यहाँ आकर मैंने पहली बार फिजिकल ट्रेनिंग और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की। जब चयन की खबर मिली तो मेरे घर में जैसे खुशी का माहौल(Rural Women Empowerment) बन गया। यह मेरे परिवार की पहली सरकारी नौकरी है और मैं चाहती हूँ कि मेरे गाँव की और भी लड़कियाँ इस तरह आगे बढ़ें। नव संकल्प में आने के बाद हमें जो सुविधाएँ दी गईं, वह हमारे लिए (Girl Empowerment) का वास्तविक अनुभव रही।

कुमारी सविता भगत ने अनुभव साझा करते हुए कहा- नवसंकल्प ने हमें जो सुविधाएँ दीं, यदि इन्हें बाहर जाकर लेना पड़ता तो बहुत अधिक खर्च होता। यहाँ हमें निःशुल्क पढ़ाई, हॉस्टल, भोजन और फिजिकल ट्रेनिंग मिली। प्रतिदिन का अभ्यास, टेस्ट और मोटिवेशन क्लास ने हमें लक्ष्य के करीब पहुँचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed