Rural Investment In Stock Market : गांवों तक पहुंचेगा शेयर बाजार…पंचायतीराज मंत्रालय और सेबी मिलकर चलाएंगे निवेश जागरूकता अभियान…

Rural Investment In Stock Marke
Rural Investment In Stock Market : भारत का शेयर बाजार (Rural Investment in Stock Market) अब तेजी से नए निवेशकों को आकर्षित कर रहा है। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना महामारी से पहले डीमैट और म्यूचुअल फंड खातों की संख्या जहां पांच करोड़ थी, वहीं अब यह संख्या बढ़कर लगभग 13 करोड़ हो गई है। हालांकि इसमें शहरी निवेशकों की हिस्सेदारी अधिक है, लेकिन अब ग्रामीण भारत की ओर भी निवेश का रुझान बढ़ता दिख रहा है।
सरकार की नई पहल
आत्मनिर्भर गांवों और वित्तीय समावेशन के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार चाहती है कि ग्रामीण क्षेत्रों की भागीदारी भी शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड(Rural Investment In Stock Market) में बढ़े। इसी उद्देश्य से पंचायतीराज मंत्रालय और सेबी मिलकर एक बड़ा वित्तीय साक्षरता अभियान शुरू करने जा रहे हैं।
इस अभियान के तहत पंचायत प्रतिनिधियों को मास्टर ट्रेनर बनाया जाएगा, ताकि वे गांव-गांव जाकर सुरक्षित और लाभकारी निवेश की जानकारी दे सकें।
पायलट प्रोजेक्ट और नेटवर्क
पहले चरण में छह राज्यों में 3,874 मास्टर ट्रेनर का नेटवर्क तैयार किया जाएगा—
उत्तर प्रदेश : 1,652 प्रशिक्षक
महाराष्ट्र : 574 प्रशिक्षक
झारखंड : 528 प्रशिक्षक
गुजरात : 500 प्रशिक्षक
जम्मू-कश्मीर : 504 प्रशिक्षक
त्रिपुरा : 116 प्रशिक्षक
राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान (NISM) अपने संकाय विकास कार्यक्रम (FDP) के तहत इन प्रशिक्षकों को तैयार करेगा। बाद में ये मास्टर ट्रेनर जिला और ब्लॉक स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित करेंगे।
गांव-गांव पहुंचेगी वित्तीय साक्षरता
राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र (NCFE) इस पहल को ग्राम स्तर तक पहुंचाने की योजना पर काम कर रहा है। निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को वित्तीय साक्षरता के दूत के रूप में तैयार किया जाएगा, ताकि ग्रामीण निवेशक धोखाधड़ी से बचते हुए सही निवेश(Rural Investment In Stock Market) कर सकें।
पंचायतीराज मंत्रालय की ताकत
पंचायतीराज मंत्रालय के पास देशभर में जमीनी स्तर का विशाल नेटवर्क है।
29 राज्यों में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज संस्थान
27 राज्य पंचायत संसाधन केंद्र
441 जिला पंचायत संसाधन केंद्र
2,000 से अधिक ब्लॉक पंचायत संसाधन केंद्र
सक्रिय 2.5 लाख ग्राम पंचायतें, जिनके प्रतिनिधि सीधे ग्रामीणों तक जानकारी पहुंचाएंगे
इस मजबूत नेटवर्क के जरिए ग्रामीण भारत में शेयर बाजार(Rural Investment In Stock Market) और म्यूचुअल फंड निवेश की संस्कृति विकसित करने की योजना है।