Rupees Found In Police Checking : रायपुर में दुपहिया से 34 लाख 67 हजार की नगदी जप्त

Rupees Found In Police Checking : रायपुर में दुपहिया से 34 लाख 67 हजार की नगदी जप्त

Rupees Found In Police Checking :

Rupees Found In Police Checking :

रायपुर/नवप्रदेश। Rupees Found In Police Checking : शनिवार को थाना आजाद चौक में तेलघानी नाका स्थित नेमीचंद गली पास चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में नगदी जप्त किया गया। हेमंत मेघानी नामक व्यक्ति के कब्जे से कुल 34,67,000/-रूपये बरामद हुए।

हेमंत मेघानी के खिलाफ धारा 102 के तहत् जप्त किया गया है। घटना की सुचना आयकर विभाग को है।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखने के साथ ही आदर्श आचार संहिता के परिपालन में पुलिस महानिरीक्षक रेंज जिला रायपुर आर.एल.डांगी एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस प्रमुख मार्गों पर जांच कर रही है।

फिक्स चेकिंग पाईंट लगाने के साथ ही पैदल पेट्रोलिंग कर आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए समस्त प्रकार के वाहनों में अवैध रूप से शराब परिवहन, चुनाव से संबंधित अन्य सामग्री सहित संदिग्ध वस्तुओं और व्यक्तियों पर पैनी नजर पुलिस रख रहीं है।

इसी तारतम्य में 21 अक्टूबर को थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत तेलघानी नाका स्थित नेमीचंद गली पास ज्यूपीटर वाहन क्रमांक सी जी/04/एल एफ/9599 में सवार एक व्यक्ति का बैग को चेक करने पर उसमें नगदी रकम मिली।

पूछताछ में हेमंत मेघानी निवासी लाखेनगर पुरानी बस्ती रायपुर वैध दस्तावेज और नगदी रकम के संबंध में किसी प्रकार का कोई दस्तावेजनहीं दे पाया साथ ही जांच दल के सदस्यों को लगातार गुमराह कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *