बड़ी खबर: अब चलती ट्रेन में भी चला सकेंगे हाई स्पीड इंटरनेट |

बड़ी खबर: अब चलती ट्रेन में भी चला सकेंगे हाई स्पीड इंटरनेट

running trains, wi fi, railway minister, piyush goyal, navpradesh

wi fi in running train

स्टेशनों के बाद सरकार देने जा रहीं ट्रेनों में भी वाई-फाई की सुविधा 

स्टाॅकहोम (स्वीडन)/नवप्रदेश। भारत में चलती ट्रेनाें (running trains) में भी यात्री हाई स्पीड से इंटरनेट चला सकेंगे। ये संभव हो पाएगा चलती ट्रेनों में मिलने जा रही वाई फाई (wi fi) की सुविधा से।

स्वीडन दौरे पर पहुंचे रेलमंत्री पीयूष गोयल (railway minister piyush goyal) ने कहा कि भारत सरकार ट्रेनों में वाई फाई (wi fi) देने की योजना पर  विचार कर रही है।  लेकिन इसके  लिए करीब चार से साढ़े चार साल तक समय लग जाएगा। गोयल ने कहा कि वर्तमान में देश के 5150 स्टेशनों पर वाई फाई की सुविधा दी जा रही है और अगले साल के अंत तक सभी 6500 स्टेशनों पर वाई फाई (wi fi) उपलब्ध करा दिया जाएगा।

विदेशी तकनीक के साथ विदेशी निवेश भी जरूरी

चलती ट्रेनाें (running trains) में वाई फाई (wi fi) उपलब्ध कराने के सवाल पर गोयल (railway minister piyush goyal) ने कहा कि यह तकनीकी जटिलता से जुड़ा विषय है। इसके लिए तकनीक के साथ ही इन्वेस्टमेंट लगेगा। ट्रेनों के अंदर उपकरण लगाने होंगे। जगह-जगह टॉवर खड़े करने होंगे। इस सबके लिए हमें विदेशी तकनीक के साथ ही विदेशी निवेश लाना होगा।

ये फायदे भी होंगे

गोयल ने आगे कहा कि ट्रेनाें (running trains) में वाई फाई की सुविधा सुरक्षा के लिहाजा से बेहद अहम साबित होगी। ट्रेन में होने वाली गतिविधियों का लाइव फीड पुलिस को मिलता जाएगा। रेलवे का सिग्नलिंग सिस्टम भी बेहतर हो जाएगा। इसलिए तमाम जटिलताओं के बावजूद सरकार आगामी चार-साढ़े चार साल में ट्रेनों में वाई फाई की सुविधा उपलब्ध करा देगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *