Ruckus Statement : चुनाव से पहले अपने भविष्य को लेकर निर्णय लूंगा...मंत्री टीएस सिंहदेव के बयान पर मचा बवाल! CM बोले- मीडिया बात को घुमा रही है...सुनिए किसने क्या कहा

Ruckus Statement : चुनाव से पहले अपने भविष्य को लेकर निर्णय लूंगा…मंत्री टीएस सिंहदेव के बयान पर मचा बवाल! CM बोले- मीडिया बात को घुमा रही है…सुनिए किसने क्या कहा

Ruckus Statement: I will decide about my future before the elections… Minister TS Singhdev's statement created ruckus! CM said – Media is twisting the matter… listen who said what

Ruckus Statement

रायपुर/नवप्रदेश। Ruckus Statement : सूरजपुर में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि चुनाव से पहले अपने भविष्य को लेकर कुछ निर्णय लूंगा। उन्होंने ये भी कहा कि अभी मैंने कुछ सोचा नहीं है उसके बाद ही कार्यकर्ताओं से कुछ कहा पाऊंगा। उनके इस बयान पर जहां बवाल मच गया है, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक गलियारों में इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं।

मीडिया घुमा-फिराकर पेश किया : CM

अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बयान पर प्रतिक्रिया (Ruckus Statement) दी है। मुख्यमंत्री ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा है कि उन्होंने चुनाव लड़ने को लेकर अपने कार्यकर्ताओं से पूछने की बात कही है, लेकिन मीडिया में ये बातें दूसरे तरीके से घुमायी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने बगल में खड़े प्रेमसाय सिंह की तरफ इशारा करते हुए कहा कि प्रेमसाय सिंह उनसे भी सीनियर हैं, लेकिन वो कार्यकर्ता से पूछते हैं। मैं भी चुनाव लडूंगा, तो कार्यकर्ताओं से पुछूंगा, कि चुनाव लड़ना है या नहीं। मुख्यमंत्री बीजेपी की तरफ से आये बयान पर भी भाजपा पर निशाना साधा।

नारायण चंदेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना

वहीं इस मामले में नारायण चंदेल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। नारायण चंदेल ने कहा है कि भूपेश बघेल की एकला चलो की नीति से व्यथित होकर कांग्रेस का आक्रोश सतह पर आने लगा है। पहले भी प्रधानमंत्री आवास ना बना पाने के कारण, और अपनी अनदेखी के चलते इन्होंने पंचायत विभाग से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस के जन घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष होने के नाते जनता से किए वादे पूरे न होने के कारण अब जगह-जगह इन्हे शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। अब जनता ही नहीं कांग्रेसी कार्यकर्ता भी प्रश्न उठाने लगे हैं। सिंहदेव जी बड़े नेता है, उन्हें थोड़ी नैतिकता अभी बची है और अगर यह कह रहे हैं कि कुछ बड़ा निर्णय लेने वाले हैं तो जरूर कुछ उनके मन में होगा।

अंतर्कलह सामने आया है : बृजमोहन अग्रवाल

स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि सिंहदेव पहले भी अपने एक विभाग के मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं और अब उनका ये बयान छत्तीसगढ़ के विकास को रोकने वाला है। उन्होंने कहा कि सत्ता के संघर्ष को तेज करने वाले इस बयान से अंतर्कलह सामने आया है।

अपना फ्रस्ट्रेशन निकाल रहे हैं : सुशील आनंद शुक्ला

कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि बृजमोहन अग्रवाल अपना फ्रस्ट्रेशन निकाल रहे हैं। भाजपा में जो कलह दिख रही है, ये उसी का नतीजा है।

कांग्रेस नेता एकला चलो की नीति से व्यथित हैं : नारायण चंदेल

वहीं, भजपा नेता नारायण चंदेल ने सिंहदेव के बयान पर कहा कि कांग्रेस नेता एकला चलो की नीति से व्यथित हैं। कांग्रेस का आक्रोश सतह पर आने लगा है। अनदेखी के चलते पंचायत विभाग से इस्तीफा दे दिया था। प्रधानमंत्री आवास ना बना पाने से इस्तीफा दिया था। अब जनता ही नहीं कांग्रेसी कार्यकर्ता भी प्रश्न उठाने लगे हैं। सिंहदेव बड़े नेता है, उन्हें थोड़ी नैतिकता अभी बची है। अगर कुछ बड़ा निर्णय लेना का कह रहे तो जरूर कुछ उनके मन में होगा।

गौरतलब है कि विकास प्राधिकरण (Ruckus Statement) के बैठक में शामिल होने सूरजपुर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बात करते हुए ये बातें कहीं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *