संपादकीय: वक्फ बिल को लेकर बंगाल में बवाल

संपादकीय: वक्फ बिल को लेकर बंगाल में बवाल

Ruckus in Bengal over Wakf Bill

Ruckus in Bengal over Wakf Bill

Ruckus in Bengal over Wakf Bill: संसद में वक्फ संशोधन बिल पारित होने के बाद से वैसे तो देशभर में वक्फ बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। लेकिन बंगाल में तो वक्फ बिल को बवाल ही खड़ा हो गया है। बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ बिल का विरोध करने वाले लोग हिंसा पर उतारू हो गये हैं। जहां लगातार वक्फ बिल के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जा रहा है। जगह-जगह दुकानों को निशाना बनाया जा रहा है।

यहां तक कि सरकारी कार्यालयों में भी तोडफोड़ की जा रही है। नेशनल हाईवे पर जाम लगाया गया रेलवे ट्रेक को भी बाधित करने की कोशिश की गई। सरकारी और निजी वाहनों को आग के हवाले किया गया इस पर रोक लगाने के लिए जब पुलिस ने उपद्रवी पर अश्रु गैस के गोले छोड़े तो आंदोलनजीवियों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। दो पुलिस थानों में तोडफ़ोड़ की गई और पत्थरबाजी के कारण कई पुलिस कर्मचारी घायल हो गये।

हालात बिगडऩे के बाद अब वहां बीएसएफ की दो कंपनियां तैनात की गई हैं। बंगाल में वक्फ बिल के खिलाफ उठे बवाल को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर आ गई हैं। भाजपा नेता सुकांत मजुमदार ने ममता बनर्जी पर आरापे लगाया है कि उन्होंने बंगाल को जेहादियों के हवाले कर दिया है।

सरकार की सह पर ही वहां हिंसा हो रही है। ममता बनर्जी सरकार कानून और व्यवस्था को बनाये रखने में विफल हो रही है। बंगाल के राज्यपाल ने भी इसके लिए ममता बनर्जी सरकार को फटकार लगाई है। बहरहाल केन्द्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ाई जाये तभी वहां बवाल थमेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *