RTO Office : ट्रांसपोर्ट व्यापारियों ने किया घेराव...?

RTO Office : ट्रांसपोर्ट व्यापारियों ने किया घेराव…?

RTO Office : Transport business surrounded...?

RTO Office

अफसरों पर मनमानी और रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप

रायपुर/नवप्रदेश। RTO Office : राजधनी के रावाभाठा स्थित आरटीओ मुख्यालय में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े सैकड़ों कारोबारियों ने घेराव कर दिया है। ट्रांसपोटरों ने आरटीओ अफसरों पर मनमानी और रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर घेराव कर अपनी नाराजगी जताई है।

आरटीओ (RTO Office) मुख्यालय रायपुर में जुटे ट्रांसपोर्टरों और उनके साथ आम आदमी पार्टी के रायपुर जिले के अध्यक्ष पलविंदर सिंह पन्नू ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में सभी आरटीओ ऑफिस में रिश्वतखोरी का धंधा चल रहा है। जैसे कि रेडियम जो मार्केट में 1000 का है वही 4500/- रुपए का आरटीओ ऑफिस में लगाया जा रहा है।

इसके लिए एक दलाल को अथॉरिटी देकर बाजार से कहीं ज़्यादा उसका मूल्य निर्धारित किया गया है। पलविंदर सिंह पन्नू (RTO Office) ने कहा कि, यही नहीं बल्कि जिन गाडिय़ों में स्पीड गवर्नर पहले ही लगा हुआ है उसे हटा कर दोबारा स्पीड गवर्नर लगवाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इसके पीछे भी ट्रांसपोर्टरों ने एक दलाल को अथॉरिटी देने की बात कहीं है।

आरटीओ में फिटनेस सिस्टम को बताया गलत

रायपुर के ट्रांसपोर्ट दफ्तर में जुटे ट्रांसपोर्टरों के साथ आम आदमी पार्टी के रायपुर जिले के अध्यक्ष पलविंदर सिंह पन्नू ने कहा कि फिटनेस की डेट अपॉइंटमेंट सिस्टम से लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।

वहीं उन्होंने इस पुरे सिस्टम को भी सरासर गलत ठहराया है, और अपनी मांग रखी है कि जिस तरीके से हमारी पहले फिटनेस की जाती थी, उसी तरीके से ही हम अपनी गाडिय़ों का फिटनेस करवाएंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *