BREAKING : आरएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवक मा. गो. वैद्य नहीं रहे

BREAKING : आरएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवक मा. गो. वैद्य नहीं रहे

RSS Leader MG Vaidya dies, MG Vaidya passes away, navpradesh,

rss leader mg vaidya dies

RSS Leader MG Vaidya dies : संघ के पहले प्रवक्ता केे रूप में उनकी नियुक्ति की गई थी

नागपुर/ए.। RSS Leader MG Vaidya dies : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक तथा विचारक मा. गो. वैद्य का शनिवार को निधन हो गया। वे 97 वर्ष केे थे तथा लंबे समय से बीमार चल रहे थे। संघ के पहले प्रवक्ता केे रूप में उनकी नियुक्ति की गई थी।

नागपुर के स्पंदन हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली। मा. गो. वैद्य संघ केे बौद्धिक प्रमुख भी थे। उनकी लेखन में काफी रुचि थी तथा देशभर में उनका अच्छा जनसंपर्क भी था। वे संघ के मुखपत्र ‘तरुण भारतÓ के लंबे समय तक संपादक भी रहे।

पिछले कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ते ही गई। केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार बनने केे बाद संघ ने पहली बार अपना पक्ष रखने के लिए अपने प्रवक्ता के रूप में मा. गो. वैद्य की नियुक्ति की थी। वे अतिशय शांत व निश्चित रूप से अपना पक्ष रखते थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *