ग्राहकों के खाते से पार किए 52 लाख रुपए, दो कर्मचारी गिरफ्तार
केंद्रीय सहकारी मर्यादित बैंक राजधानी रायपुर का मामला
रायपुर/नवप्रदेश। hhattisgarh Raipur Crime Central Cooperative Limited Bank Embezzlement Arrest: राजधानी रायपुर के सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक के खाता धारकों के खाते से लाखों रुपये गबन करने का मामला सामने आया है। बैंक के अधिकारी और स्टाफ ने मिली भगत कर 52 लाख रुपये पार कर दिये थे। पुलिस ने बैंक के खाता धारकों के खाते में सेंध लगाने वाले 2 आरोपी बैंक कर्मियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला रायपुर के मौहदापारा थाना क्षेत्र का है। (hhattisgarh Raipur Crime Central Cooperative Limited Bank Embezzlement Arrest) पुलिस के मुताबिक जिला संहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित मौहदापारा में शाखा प्रबंधक के पद पदस्थ शरदचंद्र गांगने ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करायी है। उन्होंने बताया कि बैंक की विजिलेंस सेल द्वारा 23 अगस्त 2023 को बैंक की शाखा सीओडी में निरीक्षण के दौरान शाखा में पदस्थ कनिष्ठ लिपिक चन्द्रशेखर डग्गर और शाखा के सेवानिवृत्त सहायक लेखापाल अरूण कुमार बैसवाडे के बचत खाता का परीक्षण किया गया।
पड़ताल में ये बातें सामने आई
जांच में पाया गया कि दोनों के खातों में मासिक वेतन की राशि जमा होने के बावजूद अत्यधिक आर्थिक लेन-देन किया गया था। (hhattisgarh Raipur Crime Central Cooperative Limited Bank Embezzlement Arrest) जांच में सेवानिवृत्त सहायक लेखापाल अरूण कुमार बैसवाडे, चन्द्रशेखर डग्गर और संजय कुमार शर्मा द्वारा अनाधिकृत रूप से वर्ष 2017 से 2022 के दौरान अलग-अलग तिथियों में शाखा के अन्य खातेदारों के खातों से अत्याधिक राशि का आहरण कर लिया गया।
न्यायिक अभिरक्षा में हैं आरोपी
आरोपियों के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 200/23 धारा 420, 409, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। एसएसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर एएसपी लखन पटले के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) योगेश साहू के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर जांच शुरू की गई। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों की पतासाजी करते हुए प्रकरण में आरोपी अरूण कुमार बैसवाडे एवं संजय कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया है।