Rs 50 Lakh Recovered From Pickup : आलू के बोरों के बीच छिपाए थे 50 लाख रुपए, ड्राइवर मिला मालिक नहीं

Rs 50 Lakh Recovered From Pickup : आलू के बोरों के बीच छिपाए थे 50 लाख रुपए, ड्राइवर मिला मालिक नहीं

Rs 50 Lakh Recovered From Pickup :

Rs 50 Lakh Recovered From Pickup :

रायपुर/नवप्रदेश। Rs 50 Lakh Recovered From Pickup : रायपुर पुलिस द्वारा आरंग में पुलिस चेक पोस्ट चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन से 50 लाख रुपए बरामद हुए हैं। आलू-प्याज की बोरियों के नीचे एक पुट्ठे के काटून में छुपाकर रखे गए 500-500 की नोटों की गड्डियां देखकर राजधानी पुलिस भी चौंक गई थी। पिकअप वाहन ड्राइवर मिला मालिक नहीं।

मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव मद्देनजर आरंग पुलिस द्वारा रात्रि में महासमुंद तिराहे के पास चेकिंग के दौरान आलू से भरे पिकअप OD 02 CF 5591 जिसमे ढेंकानाल ओडिसा निवासी ड्राइवर प्रताप प्रधान था, को रुकवाया गया तो उसके अंदर कार्टून में छिपा कर रखा लगभग 50 लाख रुपए मिला। पैसे संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज न होने से 102 सीआरपीसी के तहत जप्त किया गया है और इनकम टैक्स विभाग को सूचित किया गया है। पुलिस द्वारा जांच जारी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष सिंह के द्वारा कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी तथा लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट और एसएसटी, फ्लाइंग स्क्वाड के माध्यम से राज्य/जिले से बाहर आने जाने वाली वाहनो पर सतत निगरानी रखने के उद्देश्य से जगह-जगह चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की तलाशी करने निर्देशित किया गया है, जिसके दौरान यह कार्यवाही की गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर के साथ उक्त कार्यवाही में टीआई आरंग सत्येंद्र श्याम, प्रधान आरक्षक ऋषि पटेल, गिरधर प्रजापति एवं अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

https://twitter.com/Navpradesh/status/1785268950479126993

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *