BIG BREAKING: आरपी मंडल बने प्रदेश के नए मुख्य सचिव

BIG BREAKING: आरपी मंडल बने प्रदेश के नए मुख्य सचिव

rp mandal, chhattisgarh, chief secretary, navpradesh

R P Mandal

रायपुर/नवप्रदेश। आरपी मंडल (rp mandal) छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) सरकार के नए मुख्य सचिव (chief secretary) बन गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। मंडल (rp mandal) के अलावा कुछ और आईएएस अफसरों के विभागों में फेरबदल भी किया गया है।

rp mandal, chhattisgarh, chief secretary, navpradesh
copy of order

आदेश के मुताबिक, छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के मुख्य सचिव (chief secretary) पद के दूसरे दावेदार चितरंजन खेतान काे अध्यक्ष राजस्व मंडल, बिलासपुर पदस्थ किया गया है। वहीं पूर्व मुख्य सचिव अजय सिंह को राज्य योजना आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है। पिछले चार साल से मंत्रालय से बाहर चल रहे वरिष्ठ आईएएस डॉ. आलोक शुक्ला को  प्रमुख सचिव योजना आथिर्क व सांख्यिकी के पद पर पदस्थ किया गया है।

rp mandal, chhattisgarh, chief secretary, navpradesh
copy of order

सुब्रत साहू अब प्रमुख सचिव गृह एवं जेल

राज्य निर्वाचन आयोग के प्रमुख पदाधिकारी सुब्रत साहू को प्रमुख सचिव गृह एवं जेल पर पदस्थ करते हुए प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। मनोज कुमार पिंगुआ को परिवहन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए प्रमुख सचिव वन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं डॉक्टर मनिंदर कौर द्विवेदी को वर्तमान दायिक्तवों के साथ कृषि उत्पदन आयुक्त व प्रमख सचिव कृषि व जैव प्रौद्योगिकी विभाग सौंपा गया है।

कमलप्रित सिंह को सचिव खाद्य, सचिव परिवहन विभाग व परिवहन आयुक्त का अतिरिक्त  प्रभार:

कमलप्रित सिंह को सचिव खाद्य विभाग के साथ ही सचिव परिवहन विभाग एवं  परिवहन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। भुवनेश यादव को विशेष सचिव स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के साथ अायुक्त स्वास्थ्य सेवाएं के पद पर पदस्थ करते हुए प्रबंध संचालक, छग मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *