Route Plan Of Raipur Traffic Police : सावधान… झांकी के लिए 24 घंटे का रुट प्लान देखकर घर से निकलें…

Route Plan Of Raipur Traffic Police : सावधान… झांकी के लिए 24 घंटे का रुट प्लान देखकर घर से निकलें…

Route Plan Of Raipur Traffic Police :

Route Plan Of Raipur Traffic Police :

पुलिस ने जारी किया रुट पार्किंग, ट्रैफिक डायवर्सन प्लान ऐसा… 30 सितंबर से 1 अक्टूबर की सुबह तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित

रायपुर/नवप्रदेश। Route Plan Of Raipur Traffic Police : गणेश झांकी को लेकर रायपुर पुलिस ने ट्रफिक रूट चार्ट जारी किया है। लोगों को कोई दिक्कत न हो और बाहर से आने वाली ट्रैफिक समेत विसर्जन समारोह के लिए पुलिस ने प्लानिंग किया है।

मूर्ति विसर्जन के दौरान 30 सितंबर से 1 अक्टूबर की सुबह तक टाटीबंध चौक,भनपुरी तिराहा, रायपुरा चौक,संतोषी नगर चौक ,पचपेड़ी नाका, महासमुंद बैरियर,विधानसभा रोड तिराहा काशीराम नगर चौक तक के लिए ट्रैफिक प्लान किया गया है।

संध्या से गणेश प्रतिमाओं व झांकियॉं शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आकर राठौर चौक में एकत्रित होना प्रारंभ हो जाती है जो राठौर चौक-एम.जी.रोड-शारदा चौक-जयस्तंभ चौक-मालवीय रोड-चिकनी मंदिर-कोतवाली चौक-सदर बाजार-सद्दाणी चौक – सत्तीबाजार-कंकाली तालाब- पुरानी बस्ती थाना के सामने सेे होकर लाखेनगर चौक-सुन्दरनगर,-रायपुरा चौक होकर महादेव घाट, खारून नदी में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होगा।

विसर्जन के बाद मार्ग से लौटेंगे

महादेव घाट विसर्जन स्थल से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन पश्चात वाहनों की वापसी महादेव घाट तिराहा से एनीकट मार्ग – भाठागांव- भाटागॉव चौक-रिंग रोड-01 होकर होगा। सभी प्रकार के माल वाहक वाहनों का आवागमन रायपुरा चौक से महादेव घाट अमलेश्वर नदी पुल तक रोक दिया जावेगा। जिसे अमलेश्वर से रायपुर की ओर आवागमन करना है वे अमलेश्वर-कुम्हारी-टाटीबंध होकर अथवा खुड़मुड़ा-भाठागांव- भाठागांव चौक होकर आवागमन कर सकते हैं।

इन मार्गों पर मालवाहक पार्किंग और प्रवेश नहीं

  1. टाटीबध चौक
  2. भनपुरी तिराहा
  3. रायपुरा चौक
  4. पचपेढ़ी नाका चौक
  5. संतोषी नगर चौक
  6. महासमुन्द बेरियर
  7. विधानसभा रोड व्हीआईपी तिराहा
  8. कांशीराम नगर चौक
  9. भाठागांव चौक
  10. रिंग रोड 01 से शहर की ओर समस्त प्रवेश मार्ग
    11 रिंग रोड 02 से शहर की ओर सभी प्रवेश मार्ग

ऐसे की गई है ट्रैफिक डायवर्ट

  1. जिन वाहनों को बलौदाबाजार मार्ग से बिलासपुर की ओर या महासमुंद की ओर आवागमन करना है वे रिंग रोड़ -03 होकर आवागमन कर सकेंगे।
  2. भिलाई की ओर से आने वाली सभी छोटी वाहन कार जीप आश्रम तिराहा तक ही आ सकेंगे, परन्तु जिन वाहन चालकों को शास्त्री चौक की ओर आना है वे रिंग रोड 01 से होकर रायपुरा चौक, पचपेढ़ी नाका होकर आना-जाना कर सकते हैं।
  3. धमतरी मार्ग की ओर से आने वाली कार-जीप छोटी वाहन कालीबाड़ी चौक, महिला थाना चौक, शास्त्री चौक से होकर रेलवे स्टेशन या बिलासपुर मार्ग पर आवागमन कर सकेंगे।
  4. शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक की ओर, तात्यापारा चौक से शारदा चौक, मौदहापारा से जयस्तंभ चौक एवं मालवीय रोड तथा कालीबाड़ी चौक से कोतवाली चौक, फायरबिग्रेड चौक से कोतवाली चौक तरफ सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन को रात्रि 08:00 बजे से प्रतिबंधित किया जावेगा।
  5. सदर बाजार, सत्ती बाजार चौक से अमीन पारा चौक (पुरानी बस्ती थाना), पुरानी बस्ती मार्ग, आश्रम तिराहा से लाखेनगर चौक, आमापारा तिराहा से लाखेनगर चौक की ओर रात्रि 10:00 बजे से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा ।

यहां होगी पब्लिक पार्किंग

  1. सिविल लाईन, बैरन बाजार, कटोरा तालाब, शांति नगर, शंकर नगर एवं तेलीबांधा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए मल्टीलेबल पार्किंग कलेक्ट्रेट परिसर, शास्त्री बाजार पार्किंग ,सुभाष स्टेडियम के सामने पार्किंग स्थल एवं ग्रास मेमोरियल ग्राउंड में अपने वाहन पार्क कर सकते है ।
  2. र्साइंस कॉलेज, चौबे कॉलोनी, आमापारा, लाखेनगर, की ओर से आने वाले वाहनों के लिए आजाद चौक के पास, तात्यापारा, लाखेनगर चौक के पास हिन्द स्पोर्टिंग मैदान पर पार्किंग कर सकेंगे ।
  3. टिकरापारा की ओर आने वाले वाहनों के लिए बुढेश्वर चौक के पास गांधी मैदान ए.वं स्पोर्ट कॉप0 मैदान श्याम टॉकीज के बाजु पर अपने वाहन पार्किंग कर सकते है।
  4. रेलवे स्टेशन, फाफाडीह चौक, देवेन्द्र नगर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए एम जी रोड की गली नंबर 01, 02, 03, 04, सिन्धी बाजार के पास अपने वाहन पार्किग कर सकेंगें।
  5. पण्डरी राजातालाब, मोवा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए मल्टी लेबल पार्किग कलेक्ट्रेट परिसर एवं शहीद स्मारक भवन के पास वाहन पार्क कर सकते है ।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *