संपादकीय: रोहित, विराट और जडेजा का टी-20 मैचों से संन्यास

संपादकीय: रोहित, विराट और जडेजा का टी-20 मैचों से संन्यास

Rohit, Virat and Jadeja retire from T-20 matches

Rohit, Virat and Jadeja retire from T-20 matches





Rohit, Virat and Jadeja retire from T-20 matches: टी-20 वल्र्ड कम भारत की भारत की झोली मेे डालने के बाद रोहित शर्मा ने टी-20 मैचों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उनके साथ ही धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली तथा आलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने भी टी-20 मैचों को अलविदा कह दिया है।

इस शानदार उपलब्धि के बाद इन दिग्गजों का संन्यास लेना पीड़ा दायक तो है लेकिन यही सही समय है रोहित शर्मा ने 2007 में क्रिकेट खेलना शुरू किया था और वे महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली उस टीम इंडिया के हिस्सा थे। जिसने 2007 में टी-20 वल्र्ड कप जीता था और अब वे 2024 का वल्र्ड कप जीतकर टी-20 मैचों से विदा ले रहे हैं।

निश्चित रूप से रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविन्द्र जडेजा (Rohit, Virat and Jadeja retire from T-20 matches) की इससे बेहतर विदाई और कोई नहीं हो सकती। इसी के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्र्रविड भी अब कोच के पद से निवृत्त होने जा रहे हैं हालांकि रोहित शर्मा और विराट कोहली में बहुत क्रिकेट बाकी है।

वे अभी और कई सालों तक टी-20 मैच खेल सकते हैं लेकिन उन्होंने नए लड़कों को अवसर देने के लिए टी-20 मैचों से संन्यास की घोषणा कर दी है और नए लड़कों को अपनी विरासत सौंप दी है जो टीम इंडिया को और ऊंचे मुकाम पर ले जाने में सक्षम हैं।

टी-20 के मैचों में रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit, Virat and Jadeja retire from T-20 matches) की कमी भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को बहुत खलेगी लेकिन उनकी जगह लेने वाले नए खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम को और आगे ले जाएंगे यह उम्मीद की जानी चाहिए। वैसे रोहित शर्मा विराट कोहली और रविन्द्र जडेजा वनडे और टेस्ट मैचों में अपना जलवा दिखाते रहेंगे जो भारतीय क्रिकेट पे्रमियों के लिए राहत की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *