Rohit Verma Employee Union Durg : कर्मचारी संघ दुर्ग के अध्यक्ष पद पर रोहित वर्मा की शानदार जीत…211 मतों से दर्ज की एकतरफा विजय…

Rohit Verma Employee Union Durg : कर्मचारी संघ दुर्ग के अध्यक्ष पद पर रोहित वर्मा की शानदार जीत…211 मतों से दर्ज की एकतरफा विजय…

दुर्ग, 25 मई| Rohit Verma Employee Union Durg : जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारी संघ दुर्ग के अध्यक्ष पद के चुनाव में रोहित वर्मा ने अपने प्रतिद्वंद्वी पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण चंद्राकर को 211 मतों से हराकर शानदार जीत हासिल (Rohit Verma Employee Union Durg)की। इस परिणाम के साथ ही बैंक परिसर में उत्सव का माहौल देखने को मिला।

चुनाव का विवरण

चुनाव में कुल 474 मतदाताओं में से 434 कर्मचारियों ने मतदान किया।

रोहित वर्मा को प्राप्त हुए: 322 मत

लक्ष्मीनारायण चंद्राकर को प्राप्त हुए: 111 मत

यह परिणाम रोहित वर्मा के पक्ष में एकतरफा जनसमर्थन को दर्शाता (Rohit Verma Employee Union Durg)है।

जीत के बाद उत्सव का माहौल

परिणाम घोषित होते ही बैंक परिसर में ढोल-ताशों, फटाकों, और गुलाल से जश्न मनाया गया।

युवा कर्मचारियों ने फूल-मालाओं के साथ नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाइयाँ दीं और खुशी व्यक्त की।

बधाई देने वालों में शामिल रहे:

रोहित आलेन्द्र, चिन्ताराम रावटे, राजेन्द्र वारे, धीरेन्द्र देवांगन, तोषण देशमुख, भूपेश तिवारी, दीपक शर्मा, समीर अग्रवाल, रवि वर्मा, रीना साहू, कैलाश गौतम, अजय सोनकर, सूरज बैस, अरविंद वर्मा, विजय वर्मा, कमल वर्मा, रोहित यादव, शंकर यादव, संजय साहू, नरसिंह चंद्राकर समेत सैकड़ों कर्मचारी साथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed