Rohit Tomar Wife Arrested : तोमर बंधुओं पर कसता शिकंजा…बहु गिरफ्तार…दोनों भाई फरार…कुर्की की तैयारी तेज

Rohit Tomar Wife Arrested
रायपुर, 15 जुलाई। Rohit Tomar Wife Arrested : शहर के बहुचर्चित तोमर बंधुओं पर पुलिस का शिकंजा अब और ज्यादा सख्त हो गया है। हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया (Rohit Tomar Wife Arrested )है। इससे पहले परिवार की एक और बहू, दिव्यांश नामक भतीजा, दो वकील और दो कर्मचारी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। सभी न्यायिक हिरासत में जेल में हैं।
44 दिनों के भीतर 7 केस दर्ज हुए हैं, जिनमें मारपीट, धमकी, सूदखोरी, जबरन वसूली, ब्लैकमेलिंग और आर्म्स एक्ट जैसी धाराएं शामिल हैं। दोनों भाई-रोहित और वीरेंद्र सिंह तोमर, फरार चल रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, 14 जुलाई को कोर्ट में पेशी के लिए बुलाया गया था, मगर दोनों गैरहाजिर रहे। अब कोर्ट ने 18 जुलाई को अंतिम अवसर दिया (Rohit Tomar Wife Arrested)है। यदि वे इस बार भी पेश नहीं हुए, तो कोर्ट के आदेश पर संपत्ति कुर्की की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
स्पेशल पुलिस टीम दोनों भाइयों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है, मगर अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। परिजन भी पुलिस को यह कहकर टाल रहे हैं कि दोनों से संपर्क नहीं हो रहा।
इलाके में चर्चा है कि पुलिस अब सीधे एसेट्स अटैचमेंट और कुर्की की ओर बढ़ रही है। परिवार पर चारों ओर से कानूनी घेरा कसता जा रहा है।