Robbery in Raipur : अनाज कारोबारी की पिटाई कर 50 लाख लेकर 6 लुटेरे फरार, जांच में जुटी पुलिस

Robbery in Raipur : अनाज कारोबारी की पिटाई कर 50 लाख लेकर 6 लुटेरे फरार, जांच में जुटी पुलिस

Robbery in Raipur: 6 robbers absconded with 50 lakhs after beating grain trader, police engaged in investigation

Robbery in Raipur

रायपुर/नवप्रदेश। Robbery in Raipur : राजधानी रायपुर में हुई लूट की वारदात में पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले है। इनमें से कुछ एक फुटेज में आरोपियों के बताए हुलिए के मुताबिक कुछ लोगों आवाजाही क़ैद हुई है। पुलिस इसके आधार पर जांच पड़ताल कर रही है।

रॉड और डंडों से किया प्राणघातक हमला

गौरतलब है कि सोमवार (Robbery in Raipur) देर रात डूमरतराई होलसेल के अनाज कारोबारी नरेंद्र खेत्रपाल अपनी दुकान से टेगौर नगर स्थित घर जा रहे थे। उस समय उनके पास पास 50 लाख केश था। व्यापारी जैसे ही देवपुरी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, घाट लगाए बैठे छह युवकों ने पास आकर उनका रास्ता रोका और उसकी जुपिटर गाड़ी में रखे 50 लाख लूटने का प्रयास किया। रुपये जब नहीं लूट पाये तो आरोपियों ने अपने पास रखे रॉड और डंडे से व्यापारी के ऊपर प्राणघातक हमला किया। इस अप्रत्याशित हमले से लहूलुहान व्यपारी सड़क पर गिर गया, जिसके बाद लुटेरे 50 लाख लूटकर फरार हो गए है। यह पूरा मामला माना थाना क्षेत्र का है। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल पहुंचे थे।

अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि तीन मोटरसाइकिल पर छह से नौ बदमाश सवार थे जिन्होंने घटना को अंजाम दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया, आरोपी बदमाशों को पकड़ने के लिए शहर में नाकाबंदी की गई है तथा संदिग्ध लोगों की तलाशी ली जा रही है। वहीं आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज से भी घटना की जानकारी ली जा रही है।

कारोबारी (Robbery in Raipur) का नाम नरेंद्र खेतपाल है जो रायपुर के टैगोर नगर का रहने वाला है। घायल कारोबारी अनाज का कारोबार करता है। कारोबारी डूमरतराई स्थित अपनी दुकान से अपनी गाड़ी जुपिटर में नगद रकम लेकर घर लौट रहा था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *