Road Accident Raigarh : सड़क किनारे खड़े ट्रक से भिड़ी कार, शिक्षक की दर्दनाक मौत; चालक गंभीर
Road Accident Raigarh
NH–49 पर बीती देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident Raigarh) हुआ, जिसमें तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। क्षतिग्रस्त वाहन को देखकर हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, रायगढ़ जिले के खरसिया क्षेत्र के पतरापाली के पास रात करीब कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार में बैठे वीरेंद्र सिंह राठिया, जो कुशवाबहरी गांव में शिक्षक के पद पर पदस्थ थे, की मौके पर ही जान चली गई। कार चला रहे विक्रम महंत गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना (Road Accident Raigarh) की सूचना मिलते ही खरसिया पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है तथा घायल युवक के उपचार की व्यवस्था की है। हादसे के कारणों की जांच जारी है।
