Road Accident in City : मंगलवार तड़के कार पलटने से 5 लोगों की मौत, 7 घायल, JCB से निकाला शव

Road Accident in City : मंगलवार तड़के कार पलटने से 5 लोगों की मौत, 7 घायल, JCB से निकाला शव

Road Accident in City: 5 killed, 7 injured after car overturned in the early hours of Tuesday, dead body removed from JCB

Road Accident in City

लखीमपुर खीरी/नवप्रदेश। Road Accident in City : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, लखीमपुर खीरी के पलिया तहसील इलाके (Road Accident in City) में भीरा मार्ग पर सड़क किनारे गड्ढे में फंसने की वजह से मंगलवार तड़के एक एसयूवी कार पलटकर खाई में जा गिरी, दर्दनाक हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। बताया गया है कि एसयूवी कार में 12 लोग सवार थे, जिसमे पांच लोगों ने दम तोड़ दिया।

सुक्खनपुर निवासी कार सवार राजू पाल ने बताया कि वह शाहजहांपुर से टैक्सी कार में सवार हुए थे। पलिया के आगे सड़क कटी थी। ड्राइवर को झपकी आई या नींद आई नहीं कह सकते। गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में फंसकर पलट गई, जिसमें उनके परिचित विनय समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 

सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस ने जेसीबी (Road Accident in City) की मदद से गाड़ी को बाहर निकलवाया और राहत बचाव शुरू किया। मौके पर एसडीएम कार्तिकेय सिंह भी पहुंचे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *