Road Accident Death : बड़ी खबर…! खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा के बेटे की मौत

Road Accident Death
खैरागढ़/नवप्रदेश। Road Accident Death : खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा के बेटे की मौत हो गयी। अब से कुछ देर पहले रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हुई। भीषण सड़क हादसे का शिकार हुए विधायक पुत्र ने एक महीने से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे, लेकिन आज दोपहर करीब 1 बजे वो जिंदगी की जंग हार गये।
आपको बता दें कि 20 फरवरी को खैरागढ़ की विधायक यशोदा वर्मा के बेटे प्रवीण वर्मा भीषण सड़क हादसे में घायल हो गये थे। उन्हें रायपुर के प्राइवेट हास्पीटल में भर्ती कराया गया था। एक महीने से ज्यादा वक्त से इलाज के बाद उनकी आज मौत हो गयी।
जानकारी के मुताबिक धमतरी-कांकेर रोड में विधायक के बेटे की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। जानकारी के मुताबिक विधायक यशोदा वर्मा के पुत्र प्रवीण वर्मा अपने दोस्त तथा ड्राईवर के साथ कार में किसी काम से जगदलपुर जा रहा था इसी दौरान एक ट्रक को ओव्हरटेक के दौरान ड्राईवर को समाने का मोड़ नहीं दिखा और कार सीधे 10 फीट नीचे खाई में जा गिरी।
कार ने 4-5 बार पलटी खाई, इस घटना (Road Accident Death) में प्रवीण बुरी तरह घायल हो गये। घटना के बाद एंबुलेंस से प्रवीण व अन्य घायलों को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हादसे के वक्त कार को विधायक का पुत्र प्रवीण ही चला रहा था और दुर्घटना के चलते प्रवीण का एक पैर फ्रेक्चर हो चुका है व रीढ़ की हड्डी में भी चोट आयी थी। आज शाम चार बजे विधायक पुत्र का अंतिम संस्कार किया जायेगा।